Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है. इसलिए कंपनी की भी लगातार ये कोशिश रहती है कि अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ बेहतर किया जाये. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने अपनी हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट पर काफी मेहनत की है.


जानकारी के मुताबिक नई Grand i10 Nios में नई हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, बंपर, बोनट और नए एलॉय व्हील्स के साथ ही इसके रियर लुक में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही आपको इसके इंटीरियर डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव और नए फीचर्स के साथ नया केबिन भी देखने को मिल सकता है. इस बात की भी उम्मीद जतायी जा रही है कि साल 2023 में होने वाले ऑटो-एक्सपो में इसे पेश किया जाये.


New Swift vs हुंडई ग्रांड i10 निओस फेसलिफ्ट:


इस बात की संभावना है कि Maruti Suzuki भी All New Swift लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. अगर ऐसा होता है तो कार बाजार में नई Grand i10 Nios और All New Swift के आने से इस सेगमेंट में ग्राहकों को दो ऑप्शन मिल जायेंगे. हुंडई और मारुती की इस सेगमेंट की नयी कारों का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.


हुंडई ग्रांड i10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन:


इसी साल Hyundai ने ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए GRAND i10 NIOS के Corporate एडिशन को कई अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च कर इस कार को वैल्यू फॉर मनी बना दिया है. इसके दो वेरिएंट हैं, पहला MT वर्जन, जिसकी कीमत 6,28,900 लाख रुपये और दूसरा AMT वर्जन, जिसकी कीमत 6,97,700 लाख रुपये रखी गयी है. इस कार में MT और AMT गियरबॉक्स की सुविधा के साथ 1.2L Kappa Petrol इंजन मौजूद है. कंपनी के अनुसार GRAND i10 NIOS कॉर्पोरेट एडिशन लोगो को पसंद आने के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मोन्स भी देगा.


ये भी पढ़ें -


Safe Cars in India: कार खरीदने जा रहे हैं तो चैक करें ये जरुरी चीज, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान


Know Your Rights: एअरबैग न खुलने पर करें ये कानूनी कार्रवाई, मिलेगा भरपूर हर्ज़ाना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI