New Hyundai Verna: हुंडई मोटर्स की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी लगातार अपनी कारों पर मेहनत कर रही है. कंपनी वेन्यू और टुसो जैसे नई पीढ़ी वाले कई मॉडल इस साल लॉन्च कर चुकी है और जल्दी ही बेहतर लुक और फीचर्स के साथ हुंडई क्रेटा और वरना का भी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने वाली है. अनुमान के मुताबिक इस कार में और भी कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
नई हुंडई वरना इंजन
नई जेनरेशन की हुंडई वरना में पहले से मौजूद मॉडल की तरह ही 1.5 liter नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-इंजन, 1.5 लीटर CRDI डीजल-इंजन और 1.0 लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. ये 138 bhp तक की मैक्सिमम पावर और 172 NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं फीचर्स की बात करें तो इस मिडसाइज सेडान कार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग के साथ अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे काफी सारे एडवांस्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है.
कार एक्सटीरियर डिज़ाइन
टेस्टिंग के दौरान देखी गई हुंडई वरना को देखने से पता चलता है कि इस कार के बंपर, फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप की डिज़ाइन में बदलाव किया गया है. ये सेडान कार आपको लग्जरी सेडान एलैंट्रा से काफी हद तक मिलती-जुलती नजर आएगी. साथ ही इस कार का स्पोर्टी लुक और उसमें सिल्वर कलर डायमंड कट अलॉय व्हील्ज लगे होने के कारण आपको वरना का ये नया मॉडल काफी बेहतर लगने की उम्मीद की जा सकती है.
अगर हुंडई की टॉप सेलिंग कारों की बात करें तो भारत में हुंडई की पांच वेरिएंट्स में मौजूद क्रेटा SUV कार की जबरदस्त डिमांड है. इसके साथ-साथ हुंडई लगातार अपनी कारों को नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट करने में लगी रहती है. इसीलिए हुंडई की सबसे सस्ती कार सेंट्रो से लेकर हुंडई वेन्यू जैसी सभी कारों की अच्छी मांग रहती है.
इसे भी पढ़ें-
मारुती अर्टिगा 7-सीटर कार का है प्लान तो करना पड़ेगा इंतज़ार, हाथों-हाथ नहीं मिलेंगी ये कार
महिंद्रा, सुजुकी के साथ-साथ इस कंपनी की कार लेने पर भी मिल रही लंबी वेटिंग, जाने आखिर क्यों समय से नहीं मिल पा रहीं कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI