Five upcoming cars in July 2022: अगर आप जल्द ही अपनी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इसी माह जुलाई में बाजार में आ रही इन नई कारों पर भी एक नजर डाल लीजिए, कहीं बाद में पछताना न पड़े. इस साल के दूसरी छमाही के शुरुआत में ही कुछ ऐसी कारें लॉन्च होने जा रही हैं जो साबित हो सकती हैं आपकी ड्रीम कार. इलेक्ट्रिक, सेडान, एसयूवी जैसे सेगमेंट में लॉन्च होने वाली इन कारों में न सिर्फ इकोनॉमी क्लास बल्कि लग्जरी क्लास की कार भी होगी. इनकी लिस्ट नीचे देखें-


1. Citroen C3


भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही फ्रांस की कंपनी Citroen देश में अपना दूसरा मॉडल Citroen C3 को पेश करने जा रही है. यह एक मिनी एसयूवी कार होगी जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. Citroen C3 का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद इस श्रेणी की कार जैसे- Nissan Magnite, Tata Punch और Renault Kiger के साथ होगा. यह कार निर्माता कंपनी Citroen C5 Aircross के साथ एसयूवी सेगमेंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है.


2. Hyundai Tucson


कार निर्माता Hyundai, एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार Tucson को जुलाई महीने में लॉन्च करने वाली है जिसकी जानकारी उसने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. कार के पुराने वर्जन की तुलना में इसके लुक्स में नया बदलाव किया गया है. यह कार 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह SUV एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन कीप असिट्स जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ आएगी. कंपनी द्वारा इस कार 13 जुलाई को बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है.


3. Audi A8L


प्रीमियम सेडान की रेंज में Audi अपने A8L के फेसलिफ्ट वर्जन को 12 जुलाई को देश में लॉन्च करने वाली है. करीब दो महीने पहले से ही इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसके लिए ग्राहकों को 10 लाख रुपए के प्री बुकिंग अमाउंट का भुगतान करना पड़ेगा. नए रूप में डिजाइन किए इस कार में अलग लुक्स में इसके फ्रंट को डिजाइन किया गया है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स और MIB 3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो कि इसके वर्चुअल कॉकपिट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.


4. Toyota Urban Cruiser Hyryder


बहुत लंबे समय के बाद टोयोटा ने 1 जुलाई को अपनी नई कार Urban Cruiser Hyryder का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. यह एसयूवी एक हाइब्रिड संस्करण है जो कई पावरट्रेन में उपलब्ध होगी. एसयूवी की बुकिंग कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट और अपने डीलशिप पर शुरू कर दिया है जिसमें ग्राहक 25000 रुपए की राशि जमा करके इस कार की बुकिंग करा सकते हैं. यह कार जुलाई के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो सकती है.


5. Volvo XC 40 recharge


अपने लग्जरी वाहनों के लिए दुनिया भर में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने जुलाई में देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन XC 40 रिचार्ज को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने यह दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 150kw DC फास्ट चार्जर से करीब 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कम्पनी ने कहा कि यह एसयूवी घर पर या 11kw के नियमित AC से चार्जर से चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लेगी.


यह भी पढ़ें :- 


Honda ला रही है धाकड़ एसयूवी, Brezza से होगा कड़ा मुकाबला, जानें कब होगी लॉन्च


70 Royal Enfield Riders ने इंडिया गेट पर दिखाया भौकाल, तय करेंगे 2700 किलोमीटर की दूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI