Upcoming Luxury Cars in India: यदि आप एक नई लग्जरी कार खरीदने वाले हैं तो थोड़ा ठहरिए, क्योंकि इस महीने दो शानदार नई लग्जरी कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं. ये दो कारें Mercedes-Benz EQS 580 और Volvo XC40 Facelift हैं. इन दोनों ही कारों की लॉन्चिंग एक ही दिन 21 सितंबर को होगी. गौरतलब है कि इन कारों में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 एक इलेक्ट्रिक कार होगी, जबकि वॉल्वो की कार कंपनी के XC40 का फेसलिफ्ट वर्जन होगी. तो चलिए जानते हैं क्या है इन कारों की खासियत.  


Mercedes-Benz EQS 580


Mercedes-Benz की EQS 580 लग्जरी सेगमेंट की एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इस कार में एक 7.8 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा और इसमें लगा मोटर 385 kW का पॉवर आउटपुट देगा. यह कार एक सिंगल चार्ज में 770 किलोमीटर तक चल सकती है. यह कार मात्र 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है. यह मर्सिडीज की देश में पहली ऐसी कार होने वाली है जिसकी असेंबलिंग भारत में की जाएगी. इस कार की संभावित एक्स शोरूम कीमत 1.75 करोड़ रुपये हो सकती है. 


Volvo XC40 Facelift


स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो इंडिया (Volvo India) अपनी एक मिड हाइब्रिड कार को इस महीने 21 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इस कार में 2.0 L का एक इंजन मिल सकता है, जो इसके मौजूदा वर्जन से अधिक फ्यूल एफिशिएंट होगा. इस कार को कंपनी के C40 SUV से प्रेरित माना जा रहा है. इस कार में रिप्रोफाइल फ्रंट बंपर, शार्प हेडलैंप के साथ कई लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें ढेर सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे. इस कार की कीमत 52 लाख रुपये से 55 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Electric Cars: क्यों नहीं आती 5 से 10 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कारें, जानें क्या है वजह


Ford Endeavour: सबसे सुरक्षित SUVs की लिस्ट में शामिल हुई फोर्ड एंडेवर, पढ़िए पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI