Mahindra XUV400 Electric SUV: आगामी 8 सितंबर को महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 Electric SUV  लॉन्च करने जा रही है. घरेलू बाजार में अब तक टाटा की इलेक्ट्रिक कारों का जलवा कायम था, लेकिन महिंद्रा की पहली एसयूवी इलेक्ट्रिक कार से टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदारों के सामने एक और विकल्प खुल जाएगा.


हालांकि टाटा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत सभी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत से काफी कम है. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा की ये एसयूवी इलेक्ट्रिक कार टाटा के मुकाबले कीमत के मामले में कहां खड़ी होती है. हालांकि अभी ये सम्भावना जताई जा रही है कि ये कार दमदार बैटरी के साथ महिंद्रा एसयूवी 300 का ही अपडेटेड वर्ज़न हो सकती है.


डिजाइन


महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की डिज़ाइन और फीचर को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिल सकता है. अगर लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इस कार में एक्सयूवी 300 जैसे ही हेडलैंप और बुमरैंग शेप के LED-DRL देखने को मिलेंगे.


एक्सयूवी300 के मुकाबले बेहतर केबिन स्पेस वाली एक्सयूवी400 में नए डिजाइन के 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. ऐसा अनुमान है कि महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में मॉडर्न डिजाइन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.


बैटरी


लॉन्च होने जा रही महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार में एलजी कंपनी का 45 kWh तक का बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. वहीं अगर रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज दे सकती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp तक की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकता है.


साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली इस महिंद्रा एक्सयूवी400 कार में अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकता  है.


इसे भी पढ़ें -


Upcoming Scooter: 125CC सेगमेंट में सस्ता स्कूटर लॉन्च करने जा रही है ये कंपनी, पहले भी कर चुकी है दमदार पेशकश


Maruti Suzuki best offers: मारुती की कारों पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी करें मौका हाथ से न निकल जाये


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI