भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पहले ही 2022 में नए मॉडलों का एक ग्रुप लॉन्च किया है, जिसमें फेसलिफ्ट, बलेनो शामिल है. इन लॉन्च के साथ ही अभी भी कई नई कारें लॉन्च होने का इंतजार कर रही हैं. हमने उन पांच बहुप्रतीक्षित मारुति सुजुकी मॉडलों की एक लिस्ट तैयार की है जो 2022 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं.
Maruti Suzuki Baleno CNG
मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में भारत में नई बलेनो को 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है. डिजाइन अपडेट के साथ कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ बलेनो अभी तक का सबसे एडवांस्ड मारुति प्रॉडक्ट है. आने वाले महीनों में अपडेटेड हैचबैक में एक सीएनजी पावरट्रेन जोड़ा जा सकता है. अपडेटेड हैचबैक अभी केवल 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
Maruti Suzuki Swift CNG
स्विफ्ट, भारतीय बाजार में सबसे पॉपुलर कारों में से एक है, जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आने के लिए तैयार है. यह सीएनजी वर्जन पेट्रोल वर्जन के समान 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जिसमें सीएनजी किट स्टैंडर्ड के रूप में शामिल होगी. हमें उम्मीद है कि मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द ही लॉन्च होगी.
New-gen Maruti Suzuki Alto
मारुति ऑल्टो नेक्स्ट-जेन भी डिवेलपमेंट में है, और टेस्टिंग के फेज में है. इसे सड़कों पर देखा भी गया है. यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस होगी और साइज में थोड़ी बड़ी होनी चाहिए. उम्मीद है कि नेक्स्ट जेनरेशन की ऑल्टो में वही 799cc का इंजन होगा और यह इस साल के अंत में लॉन्च होगी.
New-gen Maruti Suzuki Brezza
नेक्स्ट-जेनरेशन ब्रेजा के इंटीरियर और एक्सटीरियर में नए डिजाइन फीचर साफ हैं, जिन्हें बिना छुपाए देखा गया है. एडिशनल सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स की पेशकश की जाने की उम्मीद है. इसके 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki Ciaz CNG
2022 की दूसरी छमाही के दौरान मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सियाज का सीएनजी वर्जन पेश करने की संभावना है. Ciaz CNG पेट्रोल मॉडल के समान 1.5L इंजन से लैस होगी लेकिन CNG किट के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें: इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर, खरीदने पर पैसा बचाने का मौका
यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस या मारुति सुजुकी एक्सएल 6 कौनसी है बेहतर, जानिए फीचर्स लुक से लेकर इंजन तक सबकुछ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI