मारुति की आने वाली 7 सीटर कार की बुकिंग शुरू, जानिए इस फैमिली कार की डिटेल्स
मॉडल पर ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किया जाएगा.
मारुति सुजुकी ने नेक्स्ट-जेन अर्टिगा एमपीवी के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की, जिसे जल्द ही एक नए अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार किया जा रहा है. फेसलिफ्ट मॉडल को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं. नई Ertiga को बाहर और साथ ही केबिन के अंदर छोटे डिजाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है, इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और बेहतर अपहोलस्ट्री को हाइलाइट किया गया है. 2022 Ertiga को नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक वाले इंजन के साथ आने की उम्मीद है.
मॉडल पर ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किया जाएगा. 2022 Ertiga S-CNG अब ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध होगी. नए मॉडल में एक नया डिज़ाइन, बेहतर माइलेज के साथ-साथ नए जमाने की तकनीक और फीचर्स की मेजबानी होगी. फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन में बदलाव, हेड लाइट और टेल लाइट डिज़ाइन पर मामूली स्टाइल परिवर्तन और अलॉय धातुओं के लिए एक रिफ्रेश डिज़ाइन की उम्मीद की जा सकती है. अंदर की तरफ, नई अर्टिगा में एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी - सुजुकी कनेक्ट और 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, हमें विश्वास है कि नेक्स्ट जेनरेशन की अर्टिगा ग्राहकों को और ज्यादा खुश करेगी, उन्हें ज्यादा माइलेज वाली, पावरफुल, तकनीकी रूप से एडवांस और स्टाइलिश साथी प्रदान करेगी.
अभी भारत में अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.13 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वैरिएट की कीमत 1.86 लाख रुपये एक्स शोरूम है. अभी यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: हुंडई ने अपनी सस्ती क्रेटा को इस फीचर के साथ किया लॉन्च, जानिए कितनी रखी है कीमत
यह भी पढ़ें: MG मोटर्स ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हुई हेक्टर और ग्लोस्टर