(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
First Premium CNG Car: मार्केट में लॉन्च होने वाली है पहली प्रीमियम सीएनजी कार, मारुति बलेनो जैसी कारों को देगी टक्कर
Toyota Glanza अपने सेगमेंट यानि प्रीमियम हैचबैक कारों की लिस्ट में पहली कंपनी फिटेड CNG कार बन जाएगी, जब यह कार बाजार में आ जाएगी.
Toyota Glanza CNG: अब लोग पेट्रोल डीजल कारों के साथ CNG कारों को भी अच्छी खासी तबज्जों दे रहे हैं. इसलिए ऑटोमोबाइल बाजार में सीएनजी कारों की भरी डिमांड बनी रहती है. सीएनजी सेगमेंट में मारुति और हुंडई को अब बराबर टक्कर दी जा रही है. कुछ समय पहले टाटा भी टिएगो और टिगोर के सीएनजी मॉडल बाजार में उतर चुकी है. अब टोयोटा भी अपनी प्रीमियम सेगमेंट की कार में CNG लगाकर इसका हिस्सा बनने जा रही है. हालिया लीक हुई ख़बरें ऐसा इशारा कर रही हैं.
पहली प्रीमियम हैचबैक CNG –
टोयोटा मार्च 2022 में अपनी नई कार टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है. अब टोयोटा की तैयारी जल्दी ही इसी कार के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की है. CNG मॉडल को बाजार में उतारते ही Toyota Glanza अपने सेगमेंट यानि प्रीमियम हैचबेक कारों की लिस्ट में पहली कंपनी फिटेड cng कार बन जाएगी. टोयोटा का ये मॉडल मारुति सुजुकी बलेनो का है जिसे टोयोटा ने मारुति से लेकर तैयार किया है.
लीक डिटेल्स:
ख़बरों के अनुसार कंपनी इस कार में 1.2 लीटर K-सीरीज़ डुअलजेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर रही है, जिसमें स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गयी है. पेट्रोल मोड में इसका इंजन 88.5 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने के साथ ही सीएनजी मोड पर यह इंजन 76.4 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होने की उम्मीद की जा रही है. ये सीएनजी कार 25 km प्रति किलोग्राम तक का माइलेज़ दे सकती है. चूंकि सीएनजी कार होने की वजह से इसकी डिग्गी में सीएनजी टैंक होगा, जिससे इसमें लगेज स्पेस ना के बराबर हो सकता है.
टोयोटा ग्लैंजा CNG कीमत:
उम्मीद की जा रही है की इस कार को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी उंची हो सकती है. अभी बाजार में उपलब्ध इस कार (Toyota Glanza) की कीमत 6.59 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है. इस कार की टक्कर मुख्य रूप से मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज और हुंडई आई20 जैसी कारों से होगी.
इसे भी पढ़ें-