Upcoming Cars in Festive Season: देश में बहुत जल्द त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है और त्योहारी मौसम में लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं. साथ ही इस सीजन में नई गाड़ियों की भी खूब बिक्री होती है. अगर आप भी जल्द ही एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा रुकिए क्योंकि इस दिवाली के पहले भारतीय बाजार में 5 नई एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. तो आप भी अपनी नई गाड़ी चुनने से पहले एक बार इन कारों के बारे में जरूर विचार करें. देखिए कौन सी हैं नई आने वाली एसयूवी कारें. 


Hyundai Venue N-Line


यह कंपनी का दूसरा एन-लाइन प्रोडक्ट होने वाला है. यह गाड़ी एक 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इसमें 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक का एक ही विकल्प मिलने वाला है. इस कार में मौजूदा मॉडल से काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 सितंबर को लॉन्च को लॉन्च होने वाली है. 


Toyota Urban Cruiser Hyryder


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पावरट्रेन के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. इसके कीमतों की घोषणा कंपनी सितंबर में कर सकती है. हालांकि इसकी शुरूआती की कीमत 10 लाख रूपये के आसपास होने की उम्मीद है. यह कार भारत में हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी. 


Kia Sonet X-Line


किआ ने हाल ही में अपनी इस नई कार का एक टीजर वीडियो पेश किया था. इस कार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. Kia अपनी Sonet X-Line को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. 


Maruti Suzuki Grand Vitara


मारूति अपनी इस बहुप्रतीक्षित कार को दिवाली के पहले लॉन्च करने वाली है. इस SUV में एक स्ट्रॉन्ग मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. यह एक बेहतरीन माइलेज देने वाली एसयूवी होगी. इस कार की कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. 


Mahindra XUV300 Facelift


महिंद्रा अपनी इस कार को त्योहारी मौसम के पहले अनवील कर सकती है. इस गाड़ी को टेस्टिंग को दौरान कई बार देखा गया है. इस कार में अपडेट के तौर नए एल-आकार के अलॉय व्हील्स के साथ बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :-


2022 Ford Mustang: नए अवतार में आ रही है फोर्ड मस्टैंग, मिलेंगे ढेर सारे बड़े बदलाव


MG Gloster: टेक्नोलॉजी से लैस शानदार फीचर के साथ लॉन्च हुई नई MG Gloster, इतने रुपये में मिलेगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI