Toyota Innova Hycross: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (toyota) लगातार नए प्रयोग कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी नई कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर (Toyota Urban Cruiser HyRyder) को भारतीय बाजार में पेश किया था. यह एसयूवी स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. अब एक बार फिर से टोयोटा देश में अपनी एक नई कार की लॉन्चिंग के लिए बेताब है. ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा अपनी बेहद पॉपुलर एसयूवी की इनोवा को नए रुप में लॉन्च करने वाली है. इस कार का नाम इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) होगा. आईए जानते हैं क्या होगा इस कार में खास. 


Innova Hycross: Dimension


यह नई एमपीवी करीब 4.7 मीटर लंबी हो सकती है. इस कार को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इसे एक मोनोकॉक चेसिस दिया जाएगा. जबकि मौजूदा इनोवा लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाई जाती है. इस कार को बनाने के लिए टोयोटा अपनी कोरोला के लिए इस्तेमाल करने वाली TNGA-C प्लेटफॉर्म का प्रयोग करेगी इसमें लगभग 2,850mm का व्हीलबेस दिया जा सकता है. 


Innova Hycross: Look


इस नई इनोवा हाइक्रॉस का लुक मौजूदा इनोवा से कुछ अलग ही सकता है. इस कार में एक नया फ्रंट लुक देखने को मिल सकता है जिसमें नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल और हैडलैंप्स भी दिया जा सकता है. साथ ही इसका डिजाइन अधिक दमदार और बोल्ड होने की उम्मीद है. नई व्हील आर्च के साथ यह कार एक 7 सीटर मॉडल होगी, जिसकी लंबाई मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से अधिक हो सकती है.  


Innova Hycross: Engine 


टोयोटा अपनी इस नई इनोवा Hycross एमपीवी में बढ़िया माइलेज देने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है. टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस एमपीवी में टोयोटा एक 2.0 L के पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का विकल्प दे सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Honda ZR-V: होंडा फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को है बेताब, लॉन्च करने वाली है नई एसयूवी


भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार, नाम जितना खास है उतने ही दाम, देखें डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI