भारतीय सड़कों पर जल्द ही नए अवतार में दौड़ती नजर आयेगी Kia Seltos Facelift, भारत में शुरु हुई टेस्टिंग, जानें खासियत
Kia Seltos के पसंदीदा ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जल्द ही भारतीय बाजार में Kia Seltos का आपको एक नया रूप देखने को मिलेगी, तो चलिए जानते हैं कि मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होने वाली है-
![भारतीय सड़कों पर जल्द ही नए अवतार में दौड़ती नजर आयेगी Kia Seltos Facelift, भारत में शुरु हुई टेस्टिंग, जानें खासियत updated Kia Seltos Facelift will soon launch in india testing started in India know the specialty भारतीय सड़कों पर जल्द ही नए अवतार में दौड़ती नजर आयेगी Kia Seltos Facelift, भारत में शुरु हुई टेस्टिंग, जानें खासियत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2019/08/22134820/10-Kia-Seltos-Launched-price-revealed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Seltos Facelift In India- टॉप सेलिंग SUV Kia Seltos एक मिडसाइड एसयूवी सेगमेंट की कार है. Kia Seltos लगभग 3 सालों से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बरकरार रखे हुई है. Kia Seltos के पसंदीदा ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जल्द ही भारतीय बाजार में Kia Seltos आपको एक नए रूप देखने को मिलेगी. कंपनी आने वाले समय में Kia की एक नई कार Kia Seltos Facelift को लॉन्च करने के मूड में है. भारत में फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, जिसके कारण इसके शानदार लुक और फीचर्स से संबंधित जानकारियां सामने आ रही है. आपको बता दें कि हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भी लॉन्च किया है. प्रीमियम सेगमेंट की इस कार को इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे कंपनी को एक बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है.
जल्द हो सकती है लॉन्च- रिपोर्ट के अनुसार ऐसा देखने को मिला है कि बीते कुछ समय से Kia Seltos की बिक्री काफी कम हुई है, इस बात को ध्यान में रखकर कंपनी अपनी इस एसयूवी में बेहतरीन लुक और फीचर्स को अपडेट करेगी. इस अपकमिंग कार की भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत तक इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते काफी लंबे समय से किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग विदेशों में अलग-अलग मौसम और परिस्थितियों में की जा रही थी. किआ मोटर्स की अपकमिंग कार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बारे में संभावना है कि इसमें आपको 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 146bhp की पावर और 179Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा. ट्रांसमिशन की बात करें तो कम्पनी इसको एडवांस मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है.
अपडेटेड लुक और फीचर्स- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें आपको न्यू हेड लाइन, न्यू फ्रंट बंपर और न्यू फ्रंट ग्रील के साथ काफी सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिल सकते है. वहीं अगर एक्सटीरियर बात करें तो यह कार अपने वर्तमान मॉडल से काफी आकर्षक होगी. इसमें आपको इंटीरियर लुक भी एकदम नया देखने को मिलेगा, जो बेहतरीन डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, शानदार टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आपको स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस देखने को मिल सकते है. आसान भाषा में बात करें तो किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कार किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को काफी मॉडर्न सुविधाओं से लैस किया है.
यह भी पढ़ें : -
अब नहीं बेचनी पड़ेगी पुरानी कार, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर किफायती दामों में लगवा सकेंगे इलेक्ट्रिक किट, पढ़ें डीटेल में
देश में लॉन्च हुआ न्यू ई-स्कूटर BattRE Storie, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)