Updated Maruti Swift: जल्द ही नए अवतार में नजर आ सकती है मारूति Swift, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स अपडेट
यह कार अभी बाजार में 5.91 लाख रुपये से 8.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच उपलब्ध है, और यह उम्मीद की जा रही है कि इस नई कार की कीमत भी इसके मौजूदा मॉडल की कीमत के करीब ही हो सकती है.
Maruti Swift 2023: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) भारत की सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार है. अब खबर ये आ रही है मारूति जल्द ही इस कार का नया वर्जन पेश कर सकती है. खबरों के अनुसार यह कार एक बेहद पॉवरफुल इंजन, कई सारे बेहतरीन फीचर्स और एक अपडेटेड लुक के साथ पेश हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल.
ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारूति की यह कार, साल 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश हो सकती है. इसमें ढेर सारे फीचर्स अपडेट्स के इंजन और लुक में बदलाव देखने को मिलेंगे.
इंजन में होगा अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई कार में एक 1.4 लीटर वाला, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. इस कार को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है.
मिल सकते हैं ये लुक अपडेट
मारूति की यह कार अग्रेसिव लुक के साथ देखने को मिल सकती है. लुक अपडेट के तौर पर इस कार में पतले हेडलैंप, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल, ब्लैक आउट ग्रिल देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इस कार के इंटीरियर में भी काफी सारे बड़े अपडेट्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें कई नए फिचर्स भी जोड़े जा सकते हैं.
कितनी हो सकती है कीमत
इस कार की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह कार अभी बाजार में 5.91 लाख रुपये से 8.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच उपलब्ध है, और यह उम्मीद की जा रही है कि इस नई कार की कीमत भी इसके मौजूदा मॉडल की कीमत के करीब ही हो सकती है.
यह भी पढ़ें :-