Google Speedometer Feature: सड़क पर वाहन चलाते समय थोड़ी बहुत चूक होना आम बात है. लेकिन कभी-कभी ये जरा सी चूक बहुत भरी पड़ जाती है. जब आपका चालान कट जाता है, वो भी ऑनलाइन. क्योंकि अब बड़े शहरों में ही नहीं, हाइवे, टोल प्लाजा और कस्बों तक में कमरों से निगरानी की व्यस्था की जा रही है. जो आपके वाहन की स्पीड पकड़ कर आपको चालान थमा देता है. लेकिन आप गूगल पर उपलब्ध स्पीडोमीटर फीचर की मदद से इस नुकसान को होने से रोक सकते हैं. हम आपको इस ऐप के प्रयोग करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
गूगल स्पीडोमीटर क्या है
स्पीडोमीटर गूगल पर मौजूद एक फीचर है. जिसका उपयोग आप कार के मीटर के ख़राब होने पर, मीटर की तरह कर सकते हैं. कभी-कभी अचानक कार के मीटर में कुछ खराबी आ जाती है जिससे आपको स्पीड का अंदाजा नहीं रहता और चालान कटने के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन स्पीडोमीटर इसमें आपकी मदद करता है.
स्पीडोमीटर देता है अलर्ट
इस एप्लिकेशन में आपको स्पीड लिमिट सेट करनी होती है और जब आप कार समय चलाते स्पीड लिमिट क्रॉस कर जाते हैं, तो ये ऐप आपको अलर्ट देना शुरू कर देती है. साथ ही मोबाइल की स्क्रीन का रंग भी बदल जाता है. ताकि आप इसे देख कर अलर्ट समझ जाएं और स्पीड को कंट्रोल कर लें. और आपका चालान होने से बच जाये.
ऐसे करें स्पीडोमीटर डाऊनलोड
- अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर लें.
- ऐप ओपन करें और गूगल मैप प्रोफाइल पर क्लिक करें.
- सबसे नीचे सेटिंग दी गयी पर क्लिक कर, नेविगेशन सेटिंग ओपन करें.
- अब आपको ड्राइविंग विकल्प मिलेगा. इस पर जाएं और स्पीडोमीटर पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको इस फीचर को ऑन या ऑफ करने का विकल्प मिलेगा.
- अगर आप इसे इनेबल कर रहे हैं, तो अपने हिसाब से स्पीड लिमिट सेट करें लें और इसका प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं 17 नए ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, रायबरेली से होगी शुरुआत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI