Used Cars: BMW कार का है सपना? कम कीमत में हो सकता है पूरा, यहां मिल रही है सस्ते में
Used BMW Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी बीएमडब्ल्यू कारें मिली हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Second Hand BMW Cars: लग्जरी कारें किसे अच्छी नहीं लगती? लेकिन, लग्जरी कारों की कीमत हर किसी के बजट में फिट नहीं होती. इसीलिए, कई लोगों का बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनी की गाड़ी खरीदने का सपना, सिर्फ सपना ही रह जाता है. हालांकि, अगर आप बीएमडब्ल्यू की कोई कार खरीदने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी बीएमडब्ल्यू कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
दरअसल, हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी बीएमडब्ल्यू कारें मिली हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. ऐसे में हमने जब 18 जनवरी 2022 की सुबह वेबसाइट चेक की तो हमें कई बीएमडब्ल्यू कारें यहां लिस्टेड दिखीं. उनमें से तीन कारों की जानकारी हम आपको बता रहे हैं.
2009 BMW 5 SERIES 525I के लिए 7.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 25000 किलोमीटर चली है. कार थर्ड ओनर है. पेट्रोल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह काले रंग की सेडान कार है, जो बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
2012 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए 7.8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 99000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह मैटेलिक कलर की SUV कार है, जो बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2018 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए 29.5 रुपये कीमत मांगी गई है क्योंकि यह ज्यादा पुराना मॉडल नहीं है. यह कार कुल 30000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह ब्लू कलर की SUV कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में मौजूद है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.