बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यहां बताई गई कारों की कीमत 1.25 लाख रुपये तक है वहीं शुरूआती कीमत केवल 45000 रुपये है.
कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपके बजट में कौन सी कारें आ सकती हैं. यहां बताई गई कारों की कीमत 1.25 लाख रुपये तक है वहीं शुरूआती कीमत केवल 45000 रुपये है. यहां बताई गईं सभी कारें मारुति की पुरानी कार बेचने वाली वेबसाइट मारुति ट्रू वेल्यू शॉप पर देखी गई हैं. इन कारों के बारे में वहां से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
Alto LX: यह कार 98 914 किलोमीटर चल चुकी है और 2007 मॉडल है. इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह एक पेट्रोल कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. यह सेल के लिए रेवाड़ी में उपलब्ध है. इसकी कीमत केवल 45000 रुपये रखी गई है.
Wagon R LXI: यह कार 1 84 660 किलोमीटर चल चुकी है और 2008 मॉडल है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह एक पेट्रोल कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. यह सेल के लिए पलवल में उपलब्ध है. इसकी कीमत केवल 52000 रुपये रखी गई है.
A Star VXI: यह कार 79 685 किलोमीटर चल चुकी है और 2009 मॉडल है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह एक पेट्रोल कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर व्हाइट है. यह सेल के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है. इसकी कीमत केवल 73000 रुपये रखी गई है.
Ritz LDI: यह कार 169315 किलोमीटर चल चुकी है और 2011 मॉडल है. इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह एक डीजल कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. यह सेल के लिए मानेसर में उपलब्ध है. इसकी कीमत केवल 115000 रुपये रखी गई है.
Swift LXI: यह कार 84886 किलोमीटर चल चुकी है और 2008 मॉडल है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह एक पेट्रोल कार है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. यह सेल के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. इसकी कीमत केवल 125000 रुपये रखी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: 6 लाख रुपये के बजट में मिल रही हैं ये डीजल वाली सेडान कार, जानिए आपके लिए कौनसी रहेगी बेस्ट
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए