Things To Do While Buying Used Car: अगर आप कोई कार खरीदना चाहते हैं और नई कार खरीदने का आपका अभी बजट नहीं है तो आप पुरानी कार खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं. मौजूदा समय में भारत में पुरानी कारों का एक बड़ा मार्केट तैयार हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारें खरीद और बेच रहे हैं. ऐसे में आपको तमाम पुरानी कारों के विकल्प मिल जाएंगे लेकिन जब आप कोई पुरानी कार खरीदें तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको कार के बारे में हर चीज को बहुत अच्छे से परखना होगा ताकि कोई आपके साथ ठगी न कर सके. चलिए, जानते हैं कि आपको किन बातों का ख्याल रखना चहिए.


सर्विस रिकॉर्ड देखें
पुरानी कार खरीदते समय सबसे पहले उस कार का सर्विस रिकॉर्ड चेक करें. इससे आपको उस कार की सही-सही जानकारी मिलेगी कि आखिर उस कार में कब-कब और क्या-क्या काम किया गया है, उसके पार्ट्स कैसा काम कर रहे हैं और वह कितने सही या कितनी खराब स्थिति में है.


मेकैनिक लेकर जाएं
जब पुरानी कार खरीदें तो कम से कम उसे एक बार मेकैनिक को जरूर दिखा लें क्योंकि, मकैनिक कार को ज्यादा अच्छे से समझता है और वह उस कार की छोटी से छोटी बारीकियों को समझ कर आपको बता सकता है कि उसमे क्या खराबी है या क्या अच्छी बात है.


इंजन, गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन
पुरानी कार खरीदते वक्त उसके इंजन से लेकर गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन तक सब चीजों पर एक बार जरूर नजर मार लें, कहीं किसी तरह की अनवांटेड आवाज नहीं होनी चाहिए. अगर आवाज होती है तो यह आपका आने वाले भविष्य में बड़ा खर्चा करा सकती है.


बॉडी और स्क्रैच
इसके अलावा बॉडी के डेंट्स पर भी नजर डाल लें. पहले ही देख लें कि बॉडी पर कोई मेजरडेंट तो नहीं है. अगर ऐसा हो तो सावधान हो जाएं. अगर कार पर दोबारा पेंट कराया गया है तो उसकी वजह क्या है, यह भी जान लें. कहीं वह एक्सीडेंटल तो नहीं है.


धोखाधड़ी से सावधान
पुरानी कार खरीदते वक्त उसके पेपर अच्छे से चेक करें. गाड़ी के मालिक के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. कहीं कोई आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी तो नहीं कर रहा है, इस बात को लेकर बिल्कुल सुनिश्चित हो जाए, तब ही किसी से गाड़ी खरीदें. कार का रजिस्ट्रेशन चेक करें.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI