Used Cars: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने 2016 में अपनी क्रॉसओवर SUV बीआर-वी (BR-V) को भारतीय बाजार में उतारा था. इस कार ने भारत में मोबिलियो एमपीवी (Mobilio MPV) के स्थान लिया था. शुरुआत में इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन धीरे-धीरे इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की जाने लगी और आखिरकार होंडा को 2020 में अपनी इस एसयूवी को भारत में बंद करना पड़ा था. हालांकि यह एक बहुत अच्छी फैमिली कार मानी जाती थी.


यदि आपको यह कार बहुत पसंद है तो आप इसे यूज्ड कार मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि पुरानी कारों के बाजार में यह गाड़ी बहुत अधिक संख्या में देखने को मिल जाती है. लेकिन पुरानी होंडा बीआर-वी क्रॉसओवर एसयूवी  खरीदने के पहले कुछ बातों को भी जानना बहुत जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं इस कार को खरीदने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान के बारे में, ये महत्वपूर्ण बातें कार एंड बाइक वेबसाइट द्वारा बताई गई हैं.  


यूज्ड BR-V खरीदने के नुकसान


इसका पेट्रोल इंजन काफी आवाज करता है और इसका NVH लेवल भी कुछ खास अच्छा नहीं है. साथ ही इसका i-VTEC पेट्रोल इंजन भी बहुत दमदार नहीं है. इस कार में बहुत साधारण से फीचर मिलते हैं. इसके पुराने वाले मॉडल में तो तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तक नहीं मिलता है. अगर आप एक आरामदायक गाड़ी की तलाश में हैं तो इसको खरीदने का विचार छोड़ सकते हैं. भले ही Honda BR-V के अंदर बहुत जगह मिलती है, लेकिन इसके इंटीरियर को जैसे मैटेरियल से बनाया गया है उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है, खासकर इसके प्लास्टिक के हिस्से कुछ खास अच्छे नहीं हैं.


यूज्ड BR-V खरीदने के फायदे


Honda ने BR-V पेट्रोल और डीजल दोनों ही प्रकार के इंजन के विकल्प में बाजार में उतारा था. जिसमें पेट्रोल वैरिएंट में एक 1.5L i-VTEC और डीजल वेरिएंट के लिए एक 1.5L i-DTEC इंजन मिलता है. इस कार को मैनुअल वैरिएंट में खरीदा जा सकता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए यह पेट्रोल में उपलब्ध है. होंडा की इस SUV को एशियन न्यू कार असेसमेंट क्रैश टेस्ट (NCAP) से 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. जो इसके सुरक्षित होने का प्रमाण है. होंडा बीआर-वी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक 7-सीटर विकल्प के साथ आने वाली पहली कार थी. थर्ड रो में भी ठीकठाक लेगरूम देखने को मिल जाता है.


यह भी पढ़ें:-


Kia EV9: जल्द ही भारत में आने वाली है किआ की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी ईवी9, 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी रेंज


Creta Facelift: नए अवतार में आ रही है क्रेटा, मिलेंगे ढेर सारे नए आधुनिक फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI