भारत में पुरानी कारों का बड़ा बाजार है. बड़ी संख्या में लोग पुरानी कारों को बेचते और खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं तो जाहिर तौर पर आप चाहेंगे कि आपकी कार की अच्छी कीमत मिले. इसीलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पुरानी कार को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. यह टिप्स आपको अच्छी डील दिलाने में मदद करेंगी.


पुराने बिल और दस्तावेज
कार बेचने से पहले कार के पेपर जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन इत्यादि को सहेज कर रखना चाहिए. बिना पेपर वर्क के कोई भी ग्राहक कार को खरीदना नहीं चाहेगा. ये दस्तावेज ग्राहक के उपर सही प्रभाव डालते हैं. ऐसा करके आप ग्राहक को भरोसा दिलाते हैं कि आप उसे अपनी कार के बारे में सटीक जानकारी दे रहे हैं.


सर्विसिंग हिस्ट्री
आप जो भी कार बेचने जा रहे हैं, उसका सर्विसिंग रिकॉर्ड ग्राहक के साथ जरूर साझा करें. इससे ग्राहक को विश्वास होगा कि आपने कार के मीटर के साथ या फिर अन्य तकनीक पहलुओं से कोई छेड़खानी नहीं की है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में आपने कार में जो कुछ भी सर्विसिंग इत्यादि करवाई है, उसके बिल अपने साथ जरूर रखें. ऐसे में आप अपनी कार के लिए अच्छी कीमत मांग सकते हैं.


सही कीमत और टेस्टिंग के लिए ऑफर
कार की बिक्री से पहले उसकी सही कीमत तय करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर लोकल मार्केट रेट पता कर सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक को हमेशा अपनी कार की टेस्ट ड्राइव ऑफर करनी चाहिए. इससे ग्राहक को कार की कंडीशन के बारे में पता चल पाएगा और वह आपको अच्छी कीमत देगा. 


कार को करें तैयार
ग्राहक के सामने कार ले जाने से पहले उसके कंडीशन को ठीक करा लेना बेहद जरूरी है. क्योंकि, ग्राहक जब भी कार खरीदने के लिए आता है, तो सबसे पहले वो कार का लुक देखता है. ‘फस्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन’ को याद रखें. इसलिए कार को ठीक तरीके से धुल कर और उसपर पॉलिस इत्यादि लगा लें, जिससे कि अच्छी कीमत मिल सके.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI