लंबी सेडान लेने का मन है लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे 3 लाख रुपये के बजट में एक लग्जरी सेडान कार खरीद सकते हैं. हमने यहां कुछ गाड़ियों की जानकारी दी है जो आपके लिए ठीक हो सकती हैं. 


MARUTI SUZUKI SX4 ZXI AT BS IV: यह कार 2010 मॉडल है और 80000 किलोमीटर चल चुकी है. यह इसका पेट्रोल वेरिएंट है. इस कार का कलर व्हाइट है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये है. यह कार दिल्ली में उपलब्ध है.


HYUNDAI SONATA TRANSFORM 2.0 CRDI AT: यह कार 2010 मॉडल है और 72558 किलोमीटर चल चुकी है. यह इसका डीजल वेरिएंट है. इस कार का कलर ब्लैक है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2 लाख रुपये है. यह कार दिल्ली में उपलब्ध है.


HONDA CITY 1.5 S AT: यह कार 2009 मॉडल है और 63000 किलोमीटर चल चुकी है. यह इसका पेट्रोल वेरिएंट है. इस कार का कलर बेज है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये है. यह कार दिल्ली में उपलब्ध है.


TOYOTA COROLLA H3 1.8 G: यह कार 2008 मॉडल है और 91243 किलोमीटर चल चुकी है. यह इसका पेट्रोल वेरिएंट है. इस कार का कलर सिल्वर ब्लू है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2.8 लाख रुपये है. यह कार गाजियाबाद में उपलब्ध है. इन सभी कारों को महिंद्रा की दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस जो पुरानी कारें बेचती है उसकी वेबसाइट पर देखा गया है. 


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: कैसे बनवाएं International Driving License? ये है आवेदन का प्रोसेस


यह भी पढ़ें: 23 रुपये में 150 किलोमीटर तक का सफर कराती है ये मोटरसाइकिल, 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है टॉप स्पीड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI