Cheapest SUV: एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपके पास बजट बहुत ही कम है तो हम यहां आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो सकते हैं. यहां बताई जा रही एसयूवी रेनो और स्कोडा की हैं. यह 5 सीटर एसयूवी हैं और डीजल वेरिएंट हैं.
RENAULT DUSTER RXL DIESEL 110
यह 2012 मॉडल एसयूवी है और सफेद कलर की है. इसमें 110 bhp की पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है. गाड़ी हरियाणा में रजिस्टर है. अब तक यह 85000 किलोमीटर चल चुकी है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. गाड़ी का यह मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2 लाख रुपये है. गाड़ी को फरीदाबाद से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Cars: नई कार लेनी है, ये हैं 2022 में आने वाली मारुति सुजुकी की 7 कार, पढ़िए पूरी डिटेल
SKODA YETI ELEGANCE 4X4
यह 2011 मॉडल एसयूवी है और ब्राउन कलर की है. इसमें 138.1 bhp की पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है. गाड़ी नोएडा में रजिस्टर है. अब तक यह 75000 किलोमीटर चल चुकी है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. गाड़ी का यह मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है. गाड़ी को नोएडा से खरीदा जा सकता है.
RENAULT DUSTER RXL DIESEL 110
यह 2012 मॉडल एसयूवी है और सिल्वर कलर की है. इसमें 110 bhp की पावर वाला डीजल इंजन दिया गया है. गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. अब तक यह 67520 किलोमीटर चल चुकी है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. गाड़ी का यह मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है. गाड़ी को गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है. यहां बताई गई गाड़ियां यूज्ड कार बेचने वाली महिंद्रा की वेबसाइट महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर लिस्ट की गई हैं. हमने इन्हें 22 जनवरी को वेबसाइट पर देखा था.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI