Used Cars: सिर्फ 1.45 लाख रुपये में मिल रही हैं ये 7-सीटर गाड़ियां, पूरा परिवार एक साथ कर सकता है सफर
Low Price Used Cars: हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई पुरानी गाड़ियां मिली हैं. इन गाड़ियों में 7 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं.
![Used Cars: सिर्फ 1.45 लाख रुपये में मिल रही हैं ये 7-सीटर गाड़ियां, पूरा परिवार एक साथ कर सकता है सफर Used cars at low price second hand car market maruti suzuki cheap cars Used Cars: सिर्फ 1.45 लाख रुपये में मिल रही हैं ये 7-सीटर गाड़ियां, पूरा परिवार एक साथ कर सकता है सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/bcb5822805fb8235dde57a8a753874aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Low Priced Cars: हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई पुरानी गाड़ियां मिली हैं. इन गाड़ियों में 7 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. 7-सीटर कैपेसिटी वाली जिन पुरानी गाड़ियों की हमने लिस्ट तैयार की है, उनकी कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं और हमने 23 जनवरी 2022 को कंपनी की वेबसाइट पर यह गाड़ियां देखी हैं, जिनके बारे में आप नीचे जानने वाले हैं.
Eeco STANDARD (7-SEATER) के लिए 1.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 80108 किलोमीटर चली हुई है. यह सेकेंड ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. ग्रे कलर की यह गाड़ी बिक्री के लिए कोलकाता में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी कोलकाता का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2011 मॉडल की है.
एक और Eeco STANDARD (7-SEATER) है, जिसके लिए 1.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 200,904 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. ब्लू कलर की यह गाड़ी बिक्री के लिए हावड़ा में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी हावड़ा का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2012 मॉडल की है.
यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन
इनके अलावा एक और Eeco STANDARD (7-SEATER) है, जिसके लिए 1.55 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. गाड़ी 125979 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर गाड़ी है. गाड़ी में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. सफेद रंग की यह गाड़ी बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. गाड़ी का नंबर भी सूरत का ही है. यह 7 सीटर गाड़ी है. गाड़ी 2012 मॉडल की है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)