अगर आप पुरानी कार खरीदने का विचार बना रहें तो जरा सोचिए कि आपकी पुरानी कार भी नई जैसी हो तो आप कैसा महसूस करेगे. जी हां, आज हम आपको जिन पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं, वह एकदम नई जैसी है. यह कारें 5000km से भी कम चली हुई हैं और अब बिक्री के लिए बाजार में उप्लब्द हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 11 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2021 HYUNDAI ALCAZAR 1.5 AT SIGNATURE(O) 7S के लिए 22.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 2965 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 8.6 रेटिंग दी गई है.


2020 MARUTI SUZUKI SWIFT ZXI + के लिए 8.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 4000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. हालांकि, इसके भी ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. ग्रे कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


2021 MARUTI SUZUKI CIAZ ZETA 1.5 MT के लिए 10.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 1800 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. हालांकि, इसके भी ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. ग्रे कलर की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 8.3 रेटिंग दी गई है.


2021 RENAULT DUSTER RXZ PETROL MT 1.3LTURBO के लिए 11.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 3000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार पेट्रोल इंजन की है. इसके भी ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं है. यह कार ब्राउन कलर की है, जो बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 8.2 रेटिंग दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI