Free Car Service On Buying Used Cars: अगर आप कोई पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में आपको तमाम विकल्प मिल जाएंगे. लेकिन, जरा सोचिए कि पुरानी कार के साथ आपको वारंटी और तीन सर्विस फ्री मिलें तो कैसा लगेगा? जी हां, कई बड़ी कंपनियां पुरानी कारों को खरीदने और बेचने के व्यापार में हैं, जो कुछ कारों को वारंटी और फ्री सर्विस के ऑफर के साथ बेचती हैं. उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू को ले लीजिए. यह मारुति सुजुकी की कंपनी है, जो पुरानी कारों का व्यापार करती है. हमें कंपनी की बेवसाइट पर कई कारें मिलीं, जिन्हें वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ बेचा जा रहा है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza LDI के लिए 4.80 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2017 मॉडल की है. इसके साथ 6 महीने की वारंटी और तीन सर्विस फ्री दी जा रही हैं. यह फर्स्ट ओनर कार है, जो 58697 किलोमीटर चली हुई है. कार में डीजल इंजन की है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए सिलचर में उपलब्ध है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza VDI के लिए 6 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह भी 2017 मॉडल की कार है. इसके साथ भी 6 महीने की वारंटी और तीन सर्विस फ्री दी जा रही हैं. कार 98361  किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर बेस्ड है. कार ब्लैक कलर की है और बिक्री के लिए भुज में उपलब्ध है.


ऐसे ही ओर भी कारें हैं. हालांकि, पुरानी कारों के व्यापार में सिर्फ मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू ही नहीं है बल्कि महिंद्रा समूह की महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस भी पुरानी कारों का व्यापार करती है. इसके अलावा टोयोटा भी अपने टोयोटा यूट्रस्ट प्रोग्राम के जरिए पुरानी कारों का व्यापार कर रही है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI