Used Cars on Metaverse: अब मेटावर्स में भी खरीदे सकेंगे सेकंड हैंड कार
Carzso Showroom on Metaverse: CarzSo में एक सर्च टूल की मदद से आप बस कुछ क्लिक करके अपने लिए कार चुन सकते हैं. मॉडल, कीमत और बॉडी टाइप जैसे कई फिल्टर्स का इस्तेमाल करके एक बेहतर कार चुन सकते हैं.
Used Cars Showroom on Metaverse: मेटावर्स (Metaverse) अब सिर्फ एक कॉन्सेप्ट भर नहीं है. यह अब देश में कारों की बिक्री के तरीके को भी बदल रहा है. ऑटो टेक फर्म CarzSo ने मेटावर्स में भारत का पहला यूज्ड कार शोरूम लॉन्च किया है. Carzso के फाउंडर और और सीईओ वैभव शर्मा ने बताया कि यूजर्स अब सेकंड हैंड कार मेटावर्स में भी खरीद सकते हैं, वे हमारे द्वारा जांची-परखी गई रेंज में अपने लिए मॉडल्स चुन सकते हैं.
CarzSo में एक सर्च टूल की मदद से आप बस कुछ क्लिक करके अपने लिए कार चुन सकते हैं. यहां यूजर्स मेक, मॉडल, कीमत और बॉडी टाइप जैसे कई फिल्टर्स का इस्तेमाल करके अपने लिए एक बेहतर कार चुन सकते हैं.
डीलरशिप पर बिना जाएं कार खरीदने की सुविधा
यह ऑटो टेक स्टार्टअप पहले से ही एक वेब 2.0 पर मौजूद है, जो कारों को खरीदने और बेचने के लिए VR और वर्चुअल शोरूम तकनीक का इस्तेमाल करता है. ऐसे में कंपनी का यह नया कदम पहले से मौजूद वर्चुअल शोरूम को बेहतर बनाने में मदद करेगा और ग्राहकों को डीलरशिप पर बिना जाएं कार खरीदने की सुविधा देगा.
कंपनी इस कॉन्सेप्ट के आधार पर ही एक गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने पर फोकस कर रही है. साथ ही इस ऑटो टेक स्टार्टअप का लक्ष्य ऑटो बायर्स और मालिकों को अपने वाहनों के वर्चुअल एसेट्स (NFT) बनाने के लिए सुविधा देना भी है. यह वाहन मालिकों को उनके वाहनों के लिए एक यूनिक डिजिटल पहचान देगा. इसके अलावा ऑटो मालिक अपने वाहन नंबर प्लेट के NFT भी बना सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Dangerous Smartphone Apps: इन खतरनाक एंड्रॉइड Apps को तुरंत स्मार्टफोन से कर दें डिलीट
12 हजार कम कीमत में खरीदें Lenovo का न्यू लॉन्च स्मार्ट टैबलेट, लुक देखकर हो जाएंगे इंप्रैस