Used Cars: कम कीमत में मिल रही हैं चमचमाती पुरानी कारें, बॉडी पर नहीं मिलेगा कोई स्क्रैच
Used Cars At Low Price: अगर आपको कोई पुरानी कार खरीदनी है तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी बॉडी बिल्कुल क्लीन होगी. आपको शायद ही उनकी बॉडी पर कोई स्क्रैच मिले.
![Used Cars: कम कीमत में मिल रही हैं चमचमाती पुरानी कारें, बॉडी पर नहीं मिलेगा कोई स्क्रैच used cars second hand cars low price cars mahindra first choice RENAULT DUSTER FORD ECOSPORT HONDA CITY Used Cars: कम कीमत में मिल रही हैं चमचमाती पुरानी कारें, बॉडी पर नहीं मिलेगा कोई स्क्रैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/6b759145d88d2472297ceecffb6ea085_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Cars: अगर आपको कोई पुरानी कार खरीदनी है तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी बॉडी बिल्कुल क्लीन होगी. आपको शायद ही उनकी बॉडी पर कोई स्क्रैच मिले. यह कारें एकदम चमचमाती हुई कंडीशन में हैं. यह कारें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने इन कारों को 11 फरवरी की दोपहर को देखा है.
2010 HONDA CITY 1.5 E MT के लिए 3.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार सिल्वर कलर की है, जो कुल 71000 किलोमीटर चल चुकी है. कार सेकेंड ओनर है. इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह सेडान बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है. कार की बॉडी पर कोई बड़ी स्क्रैच नहीं है. हालांकि, कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2011 MARUTI SUZUKI WAGON R 1.0 VXI के लिए 2.2 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार भी सिल्वर कलर की है, जो कुल 50000 किलोमीटर चल चुकी है. कार फर्स्ट ओनर है. इसका पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह हैचबैक बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार की बॉडी पर कोई बड़ी स्क्रैच नहीं है. हालांकि, कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2014 RENAULT DUSTER RXL PLUS DIESEL 85 के लिए 4.28 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार भी सिल्वर कलर की है, जो कुल 90000 किलोमीटर चल चुकी है. कार सेकेंड ओनर है. इसका डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह SUV बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. कार की बॉडी पर कोई बड़ी स्क्रैच नहीं है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.43 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)