Used Luxury Cars: महंगी लग्जरी कारें तो हर किसी को लुभाती हैं, लेकिन इनकी कीमत चुका पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. बहुत से लोग ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों को खरीदने का सपना देखते हैं लेकिन उनका बजट उनका ये सपना पूरा नहीं होने देता. ऐसी गाड़ियों की कीमत कम से कम 50 लाख रूपये से शुरू होती हैं.


अगर आप भी ऐसी ही लग्जरी गाड़ी के मालिक बनने का सपना देखते हैं लेकिन आपका बजट है बहुत कम, तो सपना पूरा होने का वक्त आ गया है क्योंकि हम आज आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसी यूज्ड लग्जरी गाड़ियों के बारे में जो बहुत ही कम कीमत पर कार्स 24 की वेबसाइट पर देखी गई हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं ये लग्जरी गाड़ियां. 


BMW 5 Series 520D LUXURY LINE


यह एक फर्स्ट ओनर कार है. यह गाड़ी हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ उपलब्ध है. यह एक ऑटोमैटिक कार है, जो एक डीजल इंजन के साथ मिल रही है. यह 2013 की कार अभी तक कुल  83,330 किलोमीटर चली हुई है. साथ ही इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी उपलब्ध है. इस कार के लिए 13,71,599 रुपये की डिमांड की गई है.


Audi Q3 35 TDI Quattro


यह एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली डीजल इंजन कार है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है. 2015 मॉडल के कार की अब तक की रनिंग 52,533 किलोमीटर है. इस कार का नंबर दिल्ली का है और इसके साथ में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी  मिलेगा. इस कार की आस्किंग प्राइस 14,89,899 रुपये रखी गई है. 


BMW X1 SDRIVE 20D


बीएमडब्ल्यू की यह एक 2016 मॉडल की सेकंड ओनर कार है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ एक डीजल इंजन दिया गया है. इस गाड़ी की अब तक कि कुल रनिंग 31,318 किलोमीटर है. कार के साथ एक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी है. इस की आस्किंग प्राइस 16,19,599 रुपये रखी गई है.  


Mercedes Benz E Class E 220 CDI ELEGANCE


यह एक 2013 मॉडल की फर्स्ट ओनर कार है, जिसमें हरियाणा का नंबर मिलता है. यह एक डीजल इंजन कार है जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस कार की अब तक की रनिंग 53,524 किलोमीटर है. इस कार के साथ एक वैलिड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी मिल रहा है. इस कार के लिए 12,00,899 रुपये की डिमांड की गई है.


यह भी पढ़ें :-


Best 7 Seater Cars: कम बजट में चाहिए एक बड़ी गाड़ी? 10 लाख से कम दाम में मिलती हैं ये 7 सीटर कारें


Skoda Electric Car: स्कोडा जल्द ही लाने वाली है एक इलेक्ट्रिक कार, Fabia मॉडल पर होगी आधारित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI