यहां बिक रही हैं पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें, ये रही कीमत से लेकर पूरी जरूरी जानकारी
टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का अपना एक अलग स्वैग है. इस कार के बहुत चाहने वाले हैं लेकिन बहुत से लोग सिर्फ इसकी कीमत के कारण नहीं खरीद पाते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का अपना एक अलग स्वैग है. इस कार के बहुत चाहने वाले हैं लेकिन बहुत से लोग सिर्फ इसकी कीमत के कारण नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में इन लोगों के लिए हम कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 12 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 13.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 72000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 8 रेटिंग दी गई है.
2012 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 11.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 88000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. हालांकि, कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2011 TOYOTA FORTUNER 3.0 MT 4X4 के लिए 6.9 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 123000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. ग्रे कलर की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. हालांकि, इसे भी वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 13.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 107550 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. स्लिवर कलर की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. हालांकि, इसे भी वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत