Used Maruti Suzuki Ertiga: देशभर में इस समय खूब धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है और लोग इस मौके पर जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. इस दौरान गाड़ियों की भी खूब बिक्री होती है. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस खुशी के मौके पर एक गाड़ी तो ख़रीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, तो अब अपनी इच्छाओं को और दबाने के जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी 7 सीटर कारों के बारे में जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. जी हां! ये कुछ यूज्ड कारें मारूति सुजुकी की True Value वेबसाइट पर देखीं गईं हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें. 


क्या है True Value


ट्रू वैल्यू मारुति का एक ऐसा ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां मारुति की पुरानी कारों को बेचा और खरीदा जा सकता है.


इतनी सस्ती मिल रही है अर्टिगा 


इस फेस्टिव सीजन में True Value पर Maruti Ertiga के यूज्ड मॉडल की कीमत 3 लाख रुपये से भी कम कीमत में शुरू हो रही है. 


Ertiga VDI: यह कार 2012 मॉडल की डीजल इंजन कार है. इस कार के लिए केवल 2.80 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 1,06,399 किलोमीटर चल चुकी है.


Ertiga VDI: यह कार 2012 मॉडल की एक डीजल इंजन कार है. यह बिक्री के लिए रांची में उपलब्ध है. इसके लिए 3.17 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार अब तक 97,846 किलोमीटर चल चुकी है. 


Ertiga VDI: यह भी एक डीजल इंजन कार है जो कि 2021 मॉडल है. यह बिक्री के लिए हरिद्वार में उपलब्ध है. यह अब तक 56,000 किलोमीटर चली है. इसके लिए 3.25 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 


इन यूज्ड कारों की कीमत 2.80 लाख रुपये से शुरू हो रही है, जो कि एक Alto की कीमत से भी कम है. साथ ही ये कारें 7 सीटर हैं, जो कि ऑल्टो से काफी बड़ी हैं. ऑल्टो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Driving Tips: बारिश में बाइक चलाते समय इन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, नहीं तो हो सकती है दुर्घटना


बिना अतिरिक्त कीमत चुकाए EMI पर खरीदें होंडा के टू व्हीलर्स, जानें क्या है कंपनी का फेस्टिव सीजन ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI