Used Cars: इतने सस्ते दामों पर मिल रही हैं ये सीएनजी गाड़ियां, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Maruti Suzuki Ertiga VXI: यह एक फर्स्ट ओनर 2015 मॉडल की कार है. यह अभी तक 64923 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार की खरीद पर 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विस दी जा रही है.
![Used Cars: इतने सस्ते दामों पर मिल रही हैं ये सीएनजी गाड़ियां, जल्दी उठाएं मौके का फायदा Used Cars See some seven seater cars are available on Maruti Suzuki true value platform Used Cars: इतने सस्ते दामों पर मिल रही हैं ये सीएनजी गाड़ियां, जल्दी उठाएं मौके का फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/f8d3a412c579a44add3f4f762f669665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand CNG Cars: बहुत सारे लोग एक ज्यादा माइलेज वाली बड़ी गाड़ी खरीदना चाहते हैं और साथ ही यह भी चाहते हैं कि उन्हें कम कीमत खर्च करनी पड़े. तो ऐसे लोगों की ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी 7 सीटर सीएनजी गाड़ियों के बारे में जिनको बहुत ही कम कीमत बेचा जा रहा है. अगर आप भी किसी ऐसी ही गाड़ी की तलाश में हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें. ये सीएनजी फिटेड यूज्ड कारें मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर 3 सितंबर 2022 को देखी गई हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये गाड़ियां.
Maruti Suzuki Ertiga VXI
यह भी एक सीएनजी के साथ आने वाली 7सीटर कार है. यह एक फर्स्ट ओनर 2015 मॉडल की कार है. यह कार अब तक 44790 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार की बिक्री पुणे में की जा रही है. इस कार की आस्किंग प्राइस 8.5 लाख रुपये रखी गई है.
Maruti Suzuki Ertiga VXI
यह एक 2018 मॉडल की कार है. जिसकी अब तक की रनिंग 78370 किलोमीटर है. यह सेकंड ओनर कार है और इसकी बिक्री मुंबई में हो रही है. इस गाड़ी में बढ़िया माइलेज के लिए एक CNG किट मिलेगा. साथ ही इस गाड़ी की खरीद पर तीन फ्री सर्विस और एक साल की वारंटी भी दी जा रही है. इस कार के लिए 8 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
Maruti Suzuki Ertiga VXI
यह भी एक 7 सीटर कार है और इसमें सीएनजी किट दी गई है. यह एक सेकेंड ओनर 2014 मॉडल की कार है. यह कार अब तक 79029 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार की बिक्री मुंबई में की जा रही है. इस कार की आस्किंग प्राइस 6.15 लाख रुपये रखी गई है. इसकी खरीद पर कोई वारंटी या फ्री सर्विस नहीं मिलेगी.
Maruti Suzuki Ertiga VXI
यह एक फर्स्ट ओनर 2015 मॉडल की कार है. यह अभी तक 64923 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार की खरीद पर 6 महीने की वारंटी और 3 फ्री सर्विस दी जा रही है. इस कार में भी सीएनजी किट लगा हुआ है. यह कार ठाणे में बिक रही है. इस कार के लिए 6.75 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
यह भी पढ़ें :-
Hero Electric Onam Offer: फ्री में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पाने का शानदार मौका, देखिए कंपनी क्या दे रही है ऑफर
Honda Shine खरीदें या Bajaj CT125X ? देखिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)