Second Hand Cars: देश में नई गाड़ियों की खूब बिक्री होती है और साथ ही साथ भारत में पुरानी गाड़ियों का भी बहुत बड़ा बाजार है. काफी सारे लोग अपनी अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से पुरानी गाड़ियों को चुनते हैं. इनमें ज्यादातर लोगों की संख्या ऐसी है जो पहली बार या सीखने के मकसद से गाड़ी खरीदते हैं. लेकिन पुरानी कारों को चुनना कोई आसान काम नहीं है. यदि आप भी अपने लिए एक बढ़िया पुरानी कार की तलाश में हैं तो पुरानी गाड़ियों के विषय में कुछ समय पहले भारत में एक रिपोर्ट जारी हुई है, जिसके बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए. इंडियन ब्लू बुक (IBB) के नए संस्करण के आंकड़ों के अनुसार भारत में यूज्ड कार मार्केट में करीब 60 प्रतिशत पुरानी कारों के ग्राहकों हैचबैक कार खरीदते हैं.
एसयूवी गाड़ियों की भी होती है खूब बिक्री
पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल पुरानी एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. इसका कारण इसकी उपलब्धता में वृद्धि होना माना जा रहा है. इन कारों को हैचबैक के बाद सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. जिनका हिस्सा कुल कारों की बिक्री का करीब 26% है. जबकि पुरानी गाड़ियों की बिक्री में सेडान कारों की कुल बिक्री में 15% हिस्सा है. साथ ही मिड-प्रीमियम कारों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है.
क्या है हैचबैक कारों का फायदा
यूज्ड हैचबैक कारों को खरीदने का यह लाभ है कि इनकी कीमत काफी कम होती है. साथ ही इन कारों का आकार भी बहुत बड़ा नहीं होता है जिससे गाड़ी चलाना सीखने वाले लोगों को इन्हें चलाना काफी सरल होता है और ये कम जगह वाले संकरे रास्तों पर भी आसानी से चलाई जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें :-
Kawasaki जल्द लॉन्च करने वाली है एक दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी डिटेल्स
Electric Cars: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो इन कारों पर कर सकते हैं विचार, मिलती है जर्बदस्त रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI