अक्सर लोगों के पास जब नई कार खरीदने का बजट नहीं होता तो वह पुरानी कार खरीद लेते हैं. हालांकि, कुछ लोग बजट होने के बावजूद भी पुरानी कार खरीदना ज्यादा बेहतर समझते हैं लेकिन अगर पुरानी कार खरीदते वक्त आपसे जरा सी भी चूक हो गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं. इसीलिए, जब भी कोई पुरानी कार खरीदें तो बहुत अच्छे से उसकी जांच-परख कर लें. कई बार जब कोई पुरानी कार बेचने वाला व्यक्ति फ्रॉड करने की कोशिश करता है तो वह कार को एकदम चमका कर आपके सामने पेश करता है, जिसके कारण कार खरीदने वाला व्यक्ति उसकी चमक से प्रभावित हो जाता है और वह कार खरीद लेता है. लेकिन, यह एक गलत प्रैक्टिस है.


कभी भी कार की सिर्फ चमक को देखकर ही उसे खरीदना नहीं चाहिए. चमचमाती हुई कार में भी दिक्कतें हो सकती हैं. कार की चमकधमक एक अलग चीज है और कार का सही स्थिति में होना एक अलग चीज है. अगर आप कोई पुरानी कार खरीदने वाले हैं और जो कार आपने पसंद की है, वह बहुत शाइन मारती है (उस पर स्क्रैच नहीं हैं) तब भी आपको उसकी कई और चीजों की जांच करनी चाहिए. उसके बाद ही कार खरीदने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.


कार खरीदते वक्त आपको उसकी टेस्ट ड्राइव बहुत अच्छे से लेनी चाहिए. कार को प्लेन रोड पर चलाने के साथ ही साथ उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी चला कर देखें और ध्यान दें कि कार से कोई भी अनवांटेड आवाज तो नहीं आ रही है. इसके साथ ही कार को मैकेनिक को भी दिखा सकते हैं. कार के मामले में मैकेनिक आपसे ज्यादा समझ रखता है. इसलिए, वह आपको ज्यादा बेहतर तरीके से बता पाएगा कि कार आपके लिए सही है या नहीं. 


इतना ही नहीं, जब कार खरीदें तो उसके पेपर्स अच्छे से चेक कर ले कि कहीं कोई आपको फ्रॉड पेपर्स वाली गाड़ी तो बेचना नहीं चाह रहा है. यह सुनिश्चित करें कि कार के पेपर्स सही हों. इसके बाद जब कार खरीद लें तो जितनी जल्दी हो सके उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करा लें.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI