Used Cars: सिर्फ दो लाख में मिल रही हैं ये शानदार कार, ऐसा मौका नहीं मिलता बार-बार
Wagon R LXI: यह सीएनजी किट के साथ आने वाली कार 2017 मॉडल की है जो कि अब तक 108628 किलोमीटर चली है. इस कार की आस्किंग प्राइस 90 हजार रुपये रखी गई है.
![Used Cars: सिर्फ दो लाख में मिल रही हैं ये शानदार कार, ऐसा मौका नहीं मिलता बार-बार Used Cars Some Second Hand Cars are available on True Value Website at under 2 lakh rupees see full details Used Cars: सिर्फ दो लाख में मिल रही हैं ये शानदार कार, ऐसा मौका नहीं मिलता बार-बार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/20707b88f7b8d53aeeacced2045f18ba1660067746769456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Cars: देश में बहुत से लोग कम बजट या कई अन्य कारणों से नई कार के बजाए पुरानी कार लेना पसंद करते हैं. बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में ऐसे कई विकल्प उपलब्ध हैं जहां से पुरानी कारों को खरीदा जा सकता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी यूज्ड कारों के बारे में 2 लाख रुपए से भी कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों को 9 अगस्त 2022 को मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर देखा गया है.
Alto K10 VXI
मारुति की ये ऑल्टो के10 2018 मॉडल की फर्स्ट ओनर कार है. यह पेट्रोल इंजन कार अब तक 97026 किलोमीटर चली है. इस कार की बिक्री सोलन में हो रही है और इसका नंबर भी सोलन का है. इस कार की आस्किंग प्राइस ₹200000 है.
Alto K10 VXI
यह कार पेट्रोल इंजन का 2017 मॉडल की ऑल्टो के10 है जिसकी रनिंग 116396 किलोमीटर है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो बिक्री के लिए के लिए धनबाद में मौजूद है और इसका नंबर भी धनबाद का ही है. इस कार के लिए 2 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं.
Alto 800 LXI
2017 मॉडल के पेट्रोल इंजन वाले इस ऑल्टो 800 कार की कीमत 1.9 लाख रुपये रखी गई है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो कि अब तक 179605 किलोमीटर चली है. इस कार का नंबर सोलन का है और सोलन मैं ही इसकी बिक्री की जा रही है.
Wagon R LXI
यह सीएजी किट के साथ आने वाली कार 2017 मॉडल की है जो कि अब तक 108628 किलोमीटर चली है. इस कार की आस्किंग प्राइस 90 हजार रुपये रखी गई है. सूरत नंबर वाली इस कार की बिक्री सूरत में ही की जा रही है.
Alto 800 LXI
इस कार की बिक्री चंडीगढ़ में की जा रही है, जो कि एक 2015 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है. यह फर्स्ट ओनर कार अब तक 135508 किलोमीटर चली है. इसका नंबर भी चंडीगढ़ का है.
ये भी पढ़ें -
5G: Jio की 1000 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी, दूरसंचार उपकरणों की हुई टेस्टिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)