Second Hand Cars: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अपनी कार हो, क्योंकि कार का सफर किसी बाइक की तुलना में कहीं ज्यादा कंफर्टेबल होता है. कार में बैठकर आप सड़क पर यात्रा के दौरान धूल, धुंआ, धूप, बारिश और ठंड जैसी असुविधाओं से बचे रह कर अपने सफर का पूरा आनंद ले सकते हैं. हालांकि एक कार की कीमत भी काफी अधिक होती है और हर किसी के लिए इन्हें खरीद पाना संभव नहीं होता है. लेकिन यदि आपको एक बाइक से भी कम की कीमत में कार मिले तो आप क्या करेंगे? निश्चित ही किसी के लिए भी यह विश्वास करना मुश्किल होगा, लेकीन ऐसा सच में संभव हो सकता है. जी हां! आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में, जो महज 65,000 रूपये की कीमत में उपलब्ध हैं. ये कारें भले ही नई नहीं हैं लेकिन आपको अपनी कार में यात्रा कराने का मज़ा दिलाने के लिए काफी हैं. इन कारों को मारुति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर देखा गया है.


Maruti Alto LXI


मारुति की यह ऑल्टो कार 2009 मॉडल की फर्स्ट ओनर कार है. इसमें पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार अब तक 192302 किलोमीटर चली है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार की बिक्री फरीदाबाद में हो रही है और इसका नंबर भी फरीदाबाद का है. इस कार के लिए 65 हजार रुपये मांगे गए हैं. 


Maruti Alto LXI


यह कार पेट्रोल इंजन का 2008 मॉडल की ऑल्टो एलएक्सआई है, जो 100146 किलोमीटर चली है. यह एक थर्ड ओनर कार है जो बिक्री के लिए मल्लापुरम में मौजूद है और इसका नंबर भी मल्लापुरम का ही है. इस कार के लिए 65,000 रुपए मांगे जा रहे हैं.


Maruti Zen Estilo LXI


मारूति की इस जेन एस्टिलो कार की बिक्री आगरा में की जा रही है, जो कि एक 2008 मॉडल की पेट्रोल इंजन कार है. यह फिफ्थ ओनर कार अब तक 95283 किलोमीटर चली है. इसका नंबर भी आगरा का है.


Maruti Zen Estilo LXI


यह Zen Estilo LXI कार भी आगरा में उपल्ब्ध है, इसके लिए भी 65 हजार रुपये ही मांगे गए हैं लेकिन यह फिफ्थ नहीं बल्कि सेकेंड ओनर कार है. कार 106644 KM चली हुई है. इसमें भी पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह भी 2008 मॉडल की कार है.


यह भी पढ़ें :-


Mahindra Electric Cars: 2024 के अंत तक आएगी Mahindra की XUV.e9 इलेक्ट्रिक SUV कूप, देखिए इसका फर्स्ट लुक रिव्यू 


Hyundai Tucson Review: यहां देखिए हुंडई टकसन का फर्स्ट लुक रिव्यू, इस कार को खरीदना तो बनता है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI