यहां सिर्फ 13.45 लाख रुपये से शुरू है टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत, ये रही लिस्ट
आज हम कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
![यहां सिर्फ 13.45 लाख रुपये से शुरू है टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत, ये रही लिस्ट used cars toyota fortuner second hand cars at low price यहां सिर्फ 13.45 लाख रुपये से शुरू है टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत, ये रही लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/b182f2136f62e78ba0d796b23d4a1e97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में टोयोटा की अगर कोई सबसे फेमस कार है तो वह फॉर्च्यूनर है. बल्कि यह भी कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार में अगर सबसे फेमस कारों की बात की जाए तो उनमें फॉर्च्यूनर का नाम जरूर शामिल होगा. फॉर्च्यूनर का बड़ा फैन बेस है, लेकिन कार की कीमत 30 लाख रुपये के भी ऊपर से शुरू होती है. ऐसे में कई लोग इसे खरीद नहीं पाते. इसीलिए, आज हम कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 9 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 13.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 107550 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2014 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 64311 किलोमीटर चली हुई है. कार सेकंड ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इसका इंजन भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 6.9 रेटिंग दी गई है.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 MT 4X2 के लिए 14.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 146000 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इसका इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2016 TOYOTA FORTUNER 3.0 MT 4X4 के लिए 17.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 42945 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें भी डीजल इंजन है. इसका भी इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)