कार खरीदनी है लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके बजट में फिट हो सकती हैं. इन कारों में सभी कार मारुति की हैं. इसके अलावा इन कारों में डीजल और पेट्रोल दोनों तरह की कार हैं.
Alto LX
यह कार 2008 मॉडल है और पेट्रोल की है. अब तक ये 74314 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह ग्रे कलर की गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 43000 रुपये है.
Wagon R LXI
यह कार 2007 मॉडल है और पेट्रोल की है. अब तक ये 79708 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह ग्रे कलर की गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 70000 रुपये है. यह कार फरीदाबाद में है.
Swift VDI
यह कार 2007 मॉडल है और डीजल की है. अब तक ये 277746 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह व्हाइट कलर की गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 75000 रुपये है.
Ritz LDI
यह कार 2011 मॉडल है और डीजल की है. अब तक ये 73899 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह व्हाइट कलर की गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 100000 रुपये है. यह कार रेवाड़ी में है.
Esteem LXI
यह कार 2007 मॉडल है और पेट्रोल की है. अब तक ये 95214 किलोमीटर चल चुकी है. इस कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह सिल्वर कलर की गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 50000 रुपये है. यह कार मेरठ में है.
यहां बताई गईं सभी कारें मारुति की पुरानी कार बेचने वाली वेबसाइट मारुति ट्रू वेल्यू शॉप पर देखी गई हैं. इनके बारे में वेबसाइट से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: भारत में लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं ये 5 SUV, चौथे नंबर पर किआ जानिए कौन है नंबर वन
यह भी पढ़ें: इस SUV पर मिल रहा है 3 लाख रुपये का ऑफर, टोयोटा फॉर्च्यूनर से है मुकाबला, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI