पेट्रोल के मुकाबले डीजल सस्ता है और डीजल कारें माइलेज भी ज्यादा देती हैं. ऐसे में अगर आप कोई पुरानी डीजल कार खरीदने के इच्छुक हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी डीजल कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो बिक्री के उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 14 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2018 MARUTI SUZUKI VITARA BREZZA VDI O के लिए 7.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 55000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.9 रेटिंग दी गई है.


2018 MAHINDRA SCORPIO S5 2WD के लिए 10.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 90000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसके भी ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है.


2018 MARUTI SUZUKI SWIFT DZIRE VDI के लिए 6.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 31530 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर बेस्ड है. नीले रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.9 रेटिंग दी गई है.


2017 MAHINDRA TUV 300 T8 के लिए 7.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 20000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. यह कार भी मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. रेड कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 9.3 रेटिंग दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: टोयोटा-मारुति करेंगे नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च, जानिए कब आ सकती है हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली SUV


यह भी पढ़ें: मारुति के नेक्सा शोरूम में पहली बार बेची जा सकती है ऐसी कार, जानिए क्या होने वाला है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI