(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Used Cars: सस्ते में मिल रही हैं कई चमचमाती Hyundai Verna कारें, ये रहीं गाड़ियां
Used Hyundai Verna: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी हुंडई वरना कारें मिली हैं, जो पुरानी होने के कारण कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
Second Hand Hyundai Verna Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी हुंडई वरना कारें मिली हैं, जो पुरानी होने के कारण कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. ऐसे में हमने जब 16 जनवरी 2022 की सुबह वेबसाइट चेक की तो हमें कई हुंडई वरना कारें यहां लिस्टेड दिखीं. चलिए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.
2016 HYUNDAI VERNA 1.6 VTVT S AT के लिए 6.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 57837 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. पेट्रोल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सफेद रंग की कार है, जो बिक्री के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2014 HYUNDAI VERNA 1.4 CRDI के लिए 5.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 55000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की इस कार के ट्रांसमिशन की कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह सिल्की सिल्वर कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.
2016 HYUNDAI VERNA FLUIDIC 1.6 SX VTVT के लिए भी 6.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. हालांकि, यह कार कुल 64981 किलोमीटर चली है और फर्स्ट ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सिल्वर कलर की कार है, जो बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
2015 HYUNDAI VERNA VTVT SX 1.6 के लिए 6.35 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 72976 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. पेट्रोल इंजन की यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सिल्वर कलर की कार है, जो बिक्री के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.2 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.