(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Used Cars: लग्जरी से भरपूर हैं ये पुरानी कारें, सस्ते दाम में मिल रही हैं Audi, BMW और Mercedes की गाड़ियां
Used Luxury Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की कारें महंगी होती हैं लेकिन लग्जरी से भरपूर होती हैं.
Audi, BMW, Mercedes Second Hand Cars: ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की कारें महंगी होती हैं लेकिन लग्जरी से भरपूर होती हैं. जो लोग ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं, वह इन कंपनियों की कार खरीदते हैं लेकिन अगर आप कम कीमत में लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है. हमने आपके लिए Audi, BMW और Mercedes की कुछ पुरानी कारों की जानकारी जुटाई है, जो नई कारों के मुकाबले कम कीमत में मिल रही हैं. हमनें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर 15 जनवरी 2022 की सुबह यह कारें देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2012 MERCEDES BENZ B CLASS B180 के लिए वेबसाइट पर 7.95 लाख रुपये की डिमांड की गई है. 2012 मॉडल की यह कार कुल 59000 किलोमीटर चल चुकी है. कार सेकेंड ओनर है. पेट्रोल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह ए ब्लू कलर की कार है और बिक्री के लिए गुरुग्राम में मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
2012 BMW X1 SDRIVE 20D कार की 7.8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह भी 2012 मॉडल की कार है, जो कुल 99000 किलोमीटर चल चुकी है. हालांकि, यह फर्स्ट ओनर कार है. डीजल इंजन की यह कार भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह मैटेलिक कलर की कार है और बिक्री के लिए गाजियाबाद में मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2010 AUDI A6 2.8 FSI कार को 8.95 लाख रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है. यह 2010 मॉडल की कार है, जो कुल 31001 किलोमीटर चली है और अभी फर्स्ट ओनर कार है. पेट्रोल इंजन की यह कार भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सिल्वर कलर की कार है और बिक्री के लिए गुरुग्राम में मौजूद है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.