Used Luxury Cars In India: हमने कुछ पुरानी लग्जरी कारों की जानकारी जुटाई है, जो कम दाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. तो अगर आप मर्सिडीज, BMW और ऑडी जैसी लग्जरी कारें खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि पुरानी कार लें, तो यह जानकारी आपको जरूर जाननी चाहिए. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इन कारों को लिस्टेड देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है.


2010 MERCEDES BENZ E CLASS E250 CDI BLUEEFFICIENCY की कीमत 7 लाख रुपये मांगी गई है. यह एक पुरानी लग्जरी कार है, जिसमें अपने समय के शानदार फीचर्स हैं. यह कुल 70599 किलोमीटर ही चली है. कार फर्स्ट ओनर है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह गुरुग्राम में है.


2012 AUDI A6 2.0 TDI के लिए 13.75 लाख रुपये की कीमत मांगी गई है. कार शानदार फीचर्स से लैस है. दिखने में यह कार भी एकदम क्लीन है. यह कुल 100000km चली हुई है. इस कार में भी डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. कार का रंग ग्रे है और यह फर्स्ट ओनर कार है, जो दिल्ली में मौजूद है.


2012 BMW X1 SDRIVE 20D की 7.8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कुल 99000 km चली हुई है. इस कार में भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार मैटेलिक कलर की है. यह फर्स्ट ओनर कार है, जो गाजियाबाद में मौजूद है. यह एक लग्जरी कार है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है. 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI