Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर
2014 Audi Q3 2.0 TDI MT S EDITION: ऑडी की यह Q3 डीजल इंजन की कार है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जुलाई 2023 तक वैध है.
![Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर Used Luxury Cars like BMW Audi etc available on cars 24 very low price Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/786ff08df67d7e136312fdc981eb9ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Luxury Cars: मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लक्जरी कारों को खरीदने का सपना तो हर मिडिल क्लास व्यक्ति देखता है मगर इस सपने को चंद लोग ही साकार कर पाते हैं क्योंकि इन कारों की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं इसलिए इन्हें खरीद पाना सब के बस की बात नहीं होती. लेकिन एक बार सोचिए कि ये कारें आपको एक सामान्य कार की कीमत में मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा?
इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यह मुमकिन है. जी हां! आज हम आपको बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी की कुछ ऐसी ही लक्जरी कारों के बारे में बताने वाले हैं भी बहुत ही कम कीमत में सेकेंड हैंड मार्केट में बिक रही हैं. इन कारों को हमने 29 जुलाई 2022 को Cars 24 की वेबसाइट पर देखा है.
2013 Mercedes Benz E Class
Mercedes E220 CDI Avantgarde एक डीजल इंजन कार है जो कि एक मैनुअल मॉडल है. इस कार की रनिंग 1,22,786 किलोमीटर है और यह थर्ड ओनर कार है. इस कार के लिए के लिए 8,66,799 रुपये की डिमांड को गई है. यह ब्लैक कलर में हरियाणा नंबर की कार है. इसका थर्ड पार्टी बीमा जुलाई 2023 तक वैध है. 2013 BMW X3 XDRIVE 20D बीएमडब्ल्यू की यह ऑटोमैटिक कार एक डीजल इंजन कार है जो कि सेकेंड ओनर है. यह कार अभी तक 71,065 किलोमीटर चली है और इसका थर्ड पार्टी बीमा जुलाई 2023 तक वैध है. इस कार की डिमांड प्राइस 11,30,299 रुपये रखी गई है.
2014 Audi Q3 2.0 TDI MT S EDITION
ऑडी की यह Q3 डीजल इंजन की कार है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जुलाई 2023 तक वैध है. इस कार की रनिंग 93,819 किलोमीटर है जिसके लिए 10,96,199 रुपये की डिमांड की गई है. सफेद रंग में उपलब्ध इस गाड़ी का नंबर उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai Electric Cars: ग्राहकों को सस्ती इलेक्ट्रिक कार का तोहफा देने वाली है हुंडई, फीचर्स भी होंगे बेहद शानदार
CNG Cars: मारुति और टोयोटा ने की ग्राहकों को तोहफा देने की तैयारी, जल्द आने वाला है बलेनो और ग्लैंजा का सीएनजी वेरिएंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)