सिर्फ 15.5 लाख रुपये में मिल रही है JAGUAR कार, ये रही पूरी डिटेल
Used Jaguar Car: जब लग्जरी गाड़ियों की बात की जाती है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि जैगुआर का नाम ना लिया जाए. जैगुआर की गाड़ियां बेहद ही लग्जरी होती है.
Second Hand Jaguar Car: जब लग्जरी गाड़ियों की बात की जाती है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि जैगुआर का नाम ना लिया जाए. जैगुआर की गाड़ियां बेहद ही लग्जरी होती है. हालांकि, इसके साथ साथी इसकी गाड़ियां बहुत महंगी भी होती हैं. जैगुआर की कारों को खरीदने के लिए आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होनी चाहिए. हालांकि, आज हम आपको एक पुरानी जैगुआर कार की जानकारी देने वाले हैं, जो आपको कम कीमत में मिल सकती है. यह जैगुआर कार अपनी कीमत से बहुत कम दाम में मिल रही है. यह दाम कम सिर्फ इसलिए है क्योंकि कार पुरानी है.
हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इस कारों को लिस्टेड देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. जिस कार को हमने देखा, वह JAGUAR XF 2.2 DIESEL कार है. यह 2013 का मॉडल है. यह कार फरीदाबाद में है. डीजल इंजन के यह कार कुल 70024 किलोमीटर चली है. कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. कार फर्स्ट ओनर है. इसके लिए बेवसाइट पर कुल 15.5 रुपये मांगे गए हैं. हालांकि, इस नई कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये रही होगी.
गौर करने वाली बात
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली-NCR में डीजल इंजन की गाड़ियां सिर्फ 10 साल के लिए वैलिड हैं और अब 10 साल से पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाए जाने का आदेश है. ऐसे में यह कार 2013 मॉडल की है और 2023 तक दिल्ली-NCR में चल सकती है. अगर इसके बाद भी कोई शख्स इस कार को चलाना चाहे तो उसे दिल्ली-NCRके क्षेत्र से बाहर किसी अन्य प्रदेश में जाकर दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आरटीओ की फीस जमा करनी होगी.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.