Maruti Suzuki Alto, Swift: एक 5 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे और कहां से सस्ते में कार खरीद सकते हैं. इससे आपके बजट पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और कार भी आ जाएगी. इसमें हैचबैक से लेकर सेडान तक शामिल हैं.


Maruti Suzuki Alto K10 LXI


मारुति की ऑल्टो 2011 मॉडल है और यह एक पेट्रोल कार है. इसमें 800 सीसी का इंजन है. यह कार अब तक 108523 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. इस कार की कीमत 1.85 लाख रुपये है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है.


Maruti Suzuki Swift VXI


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2011 मॉडल है और यह एक पेट्रोल कार है. यह कार अब तक 125179 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. इस कार की कीमत 1.80 लाख रुपये है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है.


Maruti Suzuki Dzire VXI


मारुति सुजुकी डिजायर 2010 मॉडल है और यह एक पेट्रोल कार है. यह कार अब तक 76969 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. इस कार की कीमत 1.80 लाख रुपये है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है.
यहां बताई गईं सभी कारें मारुति की यूज्ड कार बेचने वाली वेबसाइट मारुति सुजुकी ट्रू वेल्यू पर लिस्ट की गई हैं. 


Maruti Suzuki Ritz LXI


मारुति सुजुकी रिट्ज 2010 मॉडल है और यह एक पेट्रोल कार है. यह कार अब तक 67000 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. इस कार की कीमत 1.70 लाख रुपये है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है.


Maruti Suzuki Wagon R LXI


मारुति सुजुकी वैगनआर 2013 मॉडल है और यह एक पेट्रोल कार है. यह कार अब तक 157186 किलोमीटर चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर है. इसे पहले  मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब आप अगर इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. इस कार की कीमत 1.45 लाख रुपये है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है.


डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI