Toyota Fortuner खरीदने का है सपना? यहां सस्ते में हो सकता है पूरा, 13.45 लाख रुपये से शुरू कीमत
टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार है. यह एक फुल साइज एसयूवी कार है और अपने सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार है. यह एक फुल साइज एसयूवी कार है और अपने सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा है. ऑफ रोडिंग से लेकर शहरों और हाईवे के लिहाज से भी टोयोटा फॉर्च्यूनर का ड्राइविंग अनुभव बेहद शानदार है. बहुत से लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं. मौजूदा समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है.
ऐसे में अगर आपका सपना है कि आप भी टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदें तो हम आपके लिए कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आएं हैं. यह कारें बहुत ही कम दाम में तो नहीं लेकिन काफी कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इन कारों को 24 अप्रैल को देखा. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2013 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 13.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह कार कुल 107550 किलोमीटर चल चुकी है. मेटालिक सिल्वर कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. बता दें कि दिल्ली में 10 साल से पुरानी कारों को सड़क पर उतारने की अनुमति नहीं है.
2015 TOYOTA FORTUNER 3.0 4X2 MT के लिए 15.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार भी फर्स्ट ओनर है और इसमें डीजल इंजन ही है. हालांकि, इसका इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह कार कुल 100000 किलोमीटर चल चुकी है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसपर दो साल की वारंटी दी जा रही है.
2014 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह सेकंड ओनर कार है. हालांकि, इसमें भी डीजल इंजन ही है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह कार कुल 64311 किलोमीटर चल चुकी है. सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इस पर भी दो साल की वारंटी दी जा रही है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल