दमदार SUV लेनी है लेकिन बजट एक ठीकठाक हैचबैक लेने का ही है तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपके बजट में कौन कौन सी गाड़ियां आ सकती हैं. यहां बताई गईं ये सभी एसयूवी महिंद्रा की दूसरी कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यह पुरानी कारों को सेल करती है.
TOYOTA FORTUNER 3.0 AT: यह 2012 मॉडल है और डीजल वाली 7 सीटर SUV है. अभी तक 88000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 11.75 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
MAHINDRA SCORPIO S5: यह 2018 मॉडल है और डीजल वाली 7 सीटर SUV है. अभी तक 91355 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
MAHINDRA TUV 300: यह 2017 मॉडल है और डीजल वाली 7 सीटर SUV है. अभी तक 40711 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर ब्लैक है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 7 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
MAHINDRA THAR CRDE 4X4 AC: यह 2015 मॉडल है और डीजल वाली SUV है. अभी तक 52795 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर रेड है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 6.75 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
MAHINDRA REXTON RX: यह 2013 मॉडल है और डीजल वाली 7 सीटर SUV है. अभी तक 60025 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर रेड है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 7.25 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
MAHINDRA XUV500: यह 2012 मॉडल है और डीजल वाली 7 सीटर SUV है. अभी तक 26705 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर ग्रीन है और मेनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये है और गाजियाबाद में सेल के लिए उपलब्ध है.
VOLVO XC60 D4: यह 2013 मॉडल है और डीजल वाली 5 सीटर SUV है. अभी तक 81600 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. इसका कलर व्हाइट है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये है और दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI