Virat Kohli's Cars: ये हैं विराट कोहली की दो नई ऑडी इलेक्ट्रिक कारें, शानदार हैं फीचर्स
Virat Kohli's New Cars: विराट कोहली के पास ऑडी की कई कारें हैं. उनके पास R8 V10 Plus, A8 L W12 Quattro, R8, R8 LMX, RS5, S6, Q7 और Q8 जैसी तमाम गाड़ियां हैं.
Virat Kohli's Car Collection: क्रिकेटर विराट कोहली का उनके खेल के साथ-साथ स्टाइल और कार कलेक्शन को लेकर भी काफी नाम है. उनके पास तमाम कारें हैं. सुपरकार से लेकर सुपर SUV तक उनके गैराज में खड़ी हैं. वह लंबे समय से भारत में ऑडी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इसीलिए उनके पास टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑडी कारें हैं. हाल ही में विराट कोहली के गैरेज में ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन जीटी भी शामिल हो गई. हाल ही में विराट कोहली को लाल रंग की ऑडी ई-ट्रॉन जीटी 4-डोर इलेक्ट्रिक कूप और नीले रंग की ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ देखा गया है.
ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रोन जीटी एसयूवी की खासियत
कोहली के पास जो ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी दिखी, उसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के कॉम्बो के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव लेआउट मिलता है. ई-ट्रॉन 402 बीएचपी पावर और 664 एनएम का टॉर्क आउटपुट देती है. ई-ट्रॉन 55 में 95kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जिससे वह 484 किमी की मैक्सिमम ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. ई-ट्रॉन के इस वेरिएंट की कीमत 1.18 करोड़ रुपये है.
विराट के पास दिखी ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में 84 kWh लिथियम-आयन बैटरी भी है, जो 472 किमी की मैक्सिमम रेंज देती है. कार के आगे और पीछे दोनों एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर है और यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ है.कार के दो इलेक्ट्रिक मोटर्स 637 बीएचपी की कंबाइन पावर और 830 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकने में सक्षम हैं. ये आंकड़े इसे सुपरकार के सेगमेंट में जगह देते हैं. इस वेरिएंट की कीमत 2.16 करोड़ रुपये है.
कोहली का कार कलेक्शन
बता दें विराट कोहली के पास ऑडी की कई और कारें भी हैं. उनके पास R8 V10 Plus, A8 L W12 Quattro, R8, R8 LMX, RS5, S6, Q7 और Q8 जैसे तमाम कारें हैं. ऑडी के अलावा कोहली के पास रेंज रोवर वोग, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और बेंटले फ्लाइंग स्पर जैसी शानदार कारें भी हैं.