Volkswagen Skoda Enyaq iV 80X: दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने जब से भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा को MEB प्लेटफॉर्म को प्रयोग करने का लाइसेंस दिया है तब से बाजार में कंपनी की खूब चर्चा हो रही है. 15 अगस्त को महिंद्रा ने अपनी जो 5 इलेक्ट्रिक कारें पेश की थीं वो सभी इसी MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएंगी. कंपनी इस प्लेटफॉर्म को INGLO कहती है. गौरतलब है की महिंद्रा के पहले फोर्ड भी फॉक्सवैगन के इस प्लेटफॉर्म का अपनी कारों के लिए करती है.


ये है फॉक्सवैगन का प्लान


इस तरह Volkswagen अब भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हुई है. महिंद्रा को अपने प्लेटफॉर्म का लाइसेंस देने के बाद फॉक्सवैगन भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में भी अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कंपनी जल्द ही भारत के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च कर सकती है. 


टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट


अभी कुछ दिनों पहले ही Volkswagen की Skoda Enyaq iV 80X इलेक्ट्रिक कार को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इस कार में एक 77 kWh का बैटरी पैक मिलता है. अब उम्मीद की जा रही है कि फॉक्सवैगन ID.4 GTX में भी 77 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा. यह नई इलेक्ट्रिक कार एक उच्च क्षमता वाली कार होगी. यह कार कंपनी के ID Crozz पर बेस्ड होगी. इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अनवील किया था.


टाटा को मिलेगी कड़ी टक्कर 


फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके महिंद्रा देश में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में अपना स्थान पक्का करने की तैयारी कर रही है. जबकि इस सेगमेंट में स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पहले ही कब्जा जमाया हुआ है. टाटा की नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. महिंद्रा देश के इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर लंबे समय से अपनी नजरें गड़ाए हुए है, जिसपर कब्जा करने के लिए कंपनी ने पिछले महीने अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को प्रदर्शित किया है.


यह भी पढ़ें :-


Cyrus Mistry: इतनी सुरक्षित कार में बैठे होने के बावजूद कैसे हो गई साइरस मिस्त्री की मौत, कहीं आप भी तो नहीं करते यही गलती


Challan Rules: चालान से बचना चाहते हैं तो ये सभी डॉक्यूमेंट्स हमेशा रखें अपने साथ, वरना लग सकती है 10 हजार तक की चपत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI