12 साल बाद बंद होने जा रही यह हैचबैक कार, 6.45 लाख से शुरू होती है कीमत, फीचर्स भी दमदार
पिछले 12 सालों से भारतीय बाजार बिक रहीं फॉक्सवैगन पोलो और फॉक्सवैगन वेंटो गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद होने जा रहा है. कंपनी इन्हें रिप्लेस करने जा रही है.
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारतीय बाजार में अपनी दो गाड़ियों फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) और फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. दोनों ही गाड़ियां पिछले 12 साल से बेची जा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्सवैगन Vento की सेल मई में बंद हो जाएगी जबकि डीलरशिप जून में Polo की बुकिंग लेना बंद कर देंगे.
आपको बता दें फॉक्सवैगन वेंटो को कंपनी एक नई मिडसाइज सेडान Virtus के जरिए रिप्लेस कर सकती है. जबकि फिलहाल पोलो के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का कोई अपडेट नहीं है. आपको बता दें फॉक्सवैगन पोलो की कीमत भारतीय बाजार में 6.45 लाख रुपये से शुरू होकर 10.25 लाख रुपये तक जाती है.
Volkswagen Polo की खासियत
पोलो प्रीमियम हैचबैक कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. पहला इंजन 75ps और दूसरा इंजन 110ps की पावर फिगर के साथ आता है. इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, 6.5 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.
Volkswagen Vento की खासियत
इसी तरह फॉक्सवैगन वेंटो सेडान की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 110ps और 175mm जनरेट करता है. इस प्लान में ऑटोमेटिक एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटो डिंमिंग IRVM, रेन सेंसिंग वाइपर, 6.5 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा