(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Volkswagen Polo Legend लिमिटेड एडिशन लॉन्च, दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के बारे में जानें
फोक्सवैगन ने नया पोलो लीजेंड एडिशन लॉन्च किया है. इस मॉडल की कुछ ही कारें बाजार में उपलब्ध होंगी.
फोक्सवैगन ने नया पोलो लीजेंड एडिशन लॉन्च किया है. इस मॉडल की कुछ ही कारें बाजार में उपलब्ध होंगी. देशभर के 151 डीलर पर सीमित संख्या में पोलो लीजेंड एडिशन उपलब्ध रहेगा. पोलो लीजेंड एडिशन की केवल 700 कारें ही तैयार की गई हैं. इस कार की कीमत 10.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
बता दें कि फोक्सवैगन पोलो ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में कंपनी ने पोलो लीजेंड एडिशन लॉन्च किया है जबकि कंपनी कार को भारतीय बाजार से हटाने का फैसला ले चुकी है. लेकिन, पोलो का प्रोडक्शन बंद करने से पहले कंपनी ने 12 साल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद इसका नया वर्जन पोलो लीजेंड एडिशन बाजार में पेश किया.
डिजाइन
फोक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसे साइड बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक ट्रंक गार्निश और ब्लैक रूफ दी गई हैं. इसका हैचबैक लुक अन्य सभी स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाई देता है.
इंजन
फोक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है. पोलो लीजेंड एडिशन को मूल कार के जीटी टीएसआई वैरिएंट पर तैयार किया गया है. यह कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आती है. इसका इंजन 110 पीएस पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन टीएसआई तकनीक और माइलेज के बीच अच्छा संतुलन देता है. कंपनी का दावा है कि कार शानदार ड्राइविंग अनुभव देती है.
पोलो लीजेंड एडिशन के फीचर्स
नई पोलो लीजेंड एडिशन में रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ऑटोमेटिक वैरिएंट में पेश किए गए हिल-होल्ड और हिल-स्टार्ट असिस्ट के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 6.5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए