Volkswagen Polo Service: पिछले दिनों बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई, जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस बारिश में लोगों को काफी परेशानियों और नुकसान का सामना करना पड़ा. इनमें लोगों की गाड़ियों को भी बहुत हानि पहुंची है. जिसके कारण अब लोग इनकी सर्विस करवाने में जुटे हुए हैं. कार सर्विस का एक मामला इस समय सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है. दरअसल बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने कंपनी के सर्विस सेंटर से अपनी कार की सर्विस करवाई और इस सर्विस के बदले कंपनी ने ग्राहक को 22 लाख रुपये का बिल पकड़ा दिया, जबकि इस गाड़ी की कीमत ही 11 लाख रुपये है. सर्विस की यह रसीद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 


क्या है मामला?


दरअसल, बेंगलुरु के अनिरुद्ध, जो कि एक इंजीनियर और अमेज़ॅन में काम करते हैं. उन्होंने अपने लिंक्डइन सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इस घटना को साझा किया है, जिसे उन्होंने 'क्रोनी कैपिटलिज्म' नाम दिया है. 


अनिरुद्ध एक फॉक्सवैगन के पोलो टीएसआई कार के मालिक हैं और उनकी गाड़ी को बेंगलुरु  में आई बाढ़ में काफी नुकसान पहुंचा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी को रिपेयर के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर पर दिया था. इस गाड़ी को ठीक करने में 20 दिनों का समय लगा. उसके बाद उन्हें सर्विस सेंटर द्वारा सूचित किया गया कि उनकी गाड़ी ठीक हो गई है. इसके बाद जब वह अपनी गाड़ी लेने पहुंचे तो उन्हें सर्विस के लिए कुल 22 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया, जबकि इस कार की कीमत 11 लाख रुपये है. इसके उन्होंने अपनी कार के इंश्योरेंस कंपनी से इस बारे में बात की तो कंपनी ने बताया कि कार को टोटल सॉस के रूप दर्शाया जाएगा और वे उनकी कार को बाद में कलेक्ट कर लेंगे.


ग्राहक ने क्या कहा?


अनिरूद्ध ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया कि कानूनी तौर पर कार खराब होने के बाद भी उनकी ही है इसलिए जब वह गाड़ी को लेने लिए सर्विस सेंटर पहुंचे तो उनको इस्टीमेशन चार्ज के तौर पर 44,840 रुपये देने को कहा गया. जबकि सामान्य तौर पर  5 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं. जिस कार के डॉक्यूमेंट्स बनाने के लिए 44,840 रुपये चार्ज किए जा रहें है उसकी बाजार में कीमत 6 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Electric Car Battery: कितने दिन चलती है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी, खराब होने पर आपके पास क्या ऑप्शन हैं?


Upcoming Cars: TATA की ये कारें लॉन्च होते ही बाजार में मचाएंगीं धूम, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI