जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी पॉपुलर कार पोलो का प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि देश में अब पोलो का उत्पादन नहीं किया जाएगा. बता दें कि प्रीमियम हैचबैक को भारत में पहली बार 2009 में पेश किया गया था और 2010 से इसे बचा जा रहा है. देश में यह कंपनी के सबसे सफल कारों में से एक थी.
लॉन्चिंग के बाद से कार की 3 लाख से अधिक इकाइयां बेची जा चुकी हैं. कार की दिल्ली में मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.02 लाख रुपये है. कार ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना रखी थी. इसी का नतीजा रहा कि यह 12 सालों से बिक रही थी. इन सालों में कंपनी ने पोलो को कई बार अपडेट किया हालांकि गाड़ी के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं आया.
फॉक्सवैगन ने एक लेटर के जरिए पोलो के इंजीनियरों, डीलरशिप, सर्विस टीम और आम जनता सहित कई लोगों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने भारत में हैचबैक के विकास में योगदान दिया है. फॉक्सवैगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लेटर शेयर किया. लेटर में कहा गया कि पोलो, ताइगुन और वर्तुस के रूप में विरासत दे रही है.
हाल ही में लॉन्च हुआ था स्पेशल एडिशन
गौरतलब है कि फॉक्सवैगन ने पोलो की सफलता के 12 साल पूरे होने के जश्न के रूप में हाल ही में इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था. इसे पोलो लीजेंड नाम दिया गया है. पोलो लीजेंड एडिशन की केवल 700 कारें ही तैयार की गई हैं, जिन्हें देशभर के 151 डीलर पर सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमत 10.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है.
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसके लिए इसमें साइड बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक ट्रंक गार्निश और ब्लैक रूफ दी गई हैं. पोलो लीजेंड एडिशन का लुक अन्य सभी स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखता है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI